मजबूत रक्षापंक्ति में लगातार सेंध लगाने की जरूरत : ग्राहम रीड

पिछले महीने भारतीय कोच नियुक्त किये गये रीड ने कहा, ‘‘यह देखना अच्छा है कि दुनिया की दूसरे नंबर की टीम (आस्ट्रेलिया) की तुलना में टीम (भारत की रैंकिंग अभी पांच है) की स्थिति अभी क्या है। वे पिछले साल विश्व कप के बाद से विश्व स्तरीय प्रतिद्वंद्वियों से एफआईएच प्रो लीग में नियमित अंतराल पर खेल रहे हैं और उनके खिलाफ हमारे दो मैचों में यह दिखायी भी दिया। ’’

Update: 2019-05-19 11:01 GMT

भुवनेश्वर: कोच ग्राहम रीड ने राष्ट्रीय हाकी टीम के साथ अपनी पहली बड़ी प्रतियोगिता के बाद कहा कि भारत को आस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमों के साथ अंतर को कम करने के लिये मजबूत रक्षापंक्ति में लगातार सेंध लगाने की जरूरत है।

शुक्रवार को समाप्त हुए आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत को मेजबानों के हाथों दोनों मैच गंवाने पड़े, उसने इससे पहले सिर्फ ए टीम को हराया था।

ये भी देंखे:जानिए कौन CM अमरिंदर को हटाकर करना चाहता है उनकी कुर्सी पर कब्जा

इस दौरे पर पांच मैच थे, इनके बारे में बात करते हुए रीड ने कहा कि उनके घरेलू देश में आयोजित यह टूर्नामेंट टीम को बेहतर तरीके से समझने का मौका था।

पिछले महीने भारतीय कोच नियुक्त किये गये रीड ने कहा, ‘‘यह देखना अच्छा है कि दुनिया की दूसरे नंबर की टीम (आस्ट्रेलिया) की तुलना में टीम (भारत की रैंकिंग अभी पांच है) की स्थिति अभी क्या है। वे पिछले साल विश्व कप के बाद से विश्व स्तरीय प्रतिद्वंद्वियों से एफआईएच प्रो लीग में नियमित अंतराल पर खेल रहे हैं और उनके खिलाफ हमारे दो मैचों में यह दिखायी भी दिया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये, इन मैचों में टीम की स्थिति कैसी है, इसका पता चला क्योंकि हम ओलंपिक क्वालीफिकेशन की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिये आगामी एफआईएच पुरूष सीरीज फाइनल्स (यहां अगले महीने) की तैयारियों के लिये यह दौरा आदर्श था। ’’

ये भी देंखे:बोइंग ने 737 मैक्स विमान के सिमुलेटर सॉफ्टवेयर में खामी की बात मानी

इस 55 वर्षीय आस्ट्रेलियाई ने कहा, ‘‘अगर हमें आस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ अंतर को कम करना है तो हमारी मजबूत रक्षापंक्ति के सामने दबाव की स्थिति में गोल करने की काबिलियत काफी अहम होगी। अगले कुछ हफ्तों में भुवनेश्वर में हमारे राष्ट्रीय शिविर (सोमवार से शुरू हो रहा) के दौरान हमारे खिलाड़ियों को इस हर के दबाव का अनुभव करने के लिये ज्यादा से ज्यादा मौके बनाकर हमले करने होंगे। ’’

हाकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिये 32 खिलाड़ियों की सूची जारी की। इसमें उन सभी 18 खिलाड़ियों को रखा गया है जो आस्ट्रेलिया दौरे पर गये थे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News