पनामा पेपर्स लीक:फिर फंसी नीरा राडिया, आइसलैंड के पीएम ने दिया इस्तीफा

Update: 2016-04-06 10:26 GMT

नई दिल्ली: पनामा पेपर्स लीक मामले ने कई देशों में हाहाकार मचा रखा है। इस मामले में आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमंदर गुनलॉसन की पत्नी से लेकर देश के कई बड़े उद्योगपतियों का नाम भी सामने आ चुका है। भारत के भी कई दिग्गज इसकी चपेट में आ चुके हैं। इन नामों में अब नीरा राडिया का नाम भी शामिल किया गया है।

विदेश में नीरा की कंपनी

-एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने खबर में बताया है कि 2जी घोटाले में फंसी नीरा राडिया ने विदेश में कंपनी खोल रखी है।

-लीक हुए दस्तावेजों से पता चला है कि राडिया ने कंपनी (क्राउनमार्ट इंटरनेशनल ग्रुप लिमिटेड) बनाने के लिए खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था।

-राडिया की कंपनी में उनके पिता भी शेयर होल्डर हैं और उनकी नागरिकता भी ब्रिटिश दिखाई गई है।

उन्होंने इस कंपनी को 1994 में मोसेक फोंसेका द्वारा ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (बीवीआई) में रजिस्टर कराया था।

-साल 2004 तक इससे जुड़े दस्तावेजों पर राडिया के ही हस्ताक्षर थे।

यह भी पढ़ें... पनामा पेपर्स लीक: PM मोदी ने दिए जांच के आदेश, विशेषज्ञों की टीम गठित

आइसलैंड के पीएम ने दिया इस्तीफा

-पनामा पेपर्स लीक मामले में पत्नी का नाम उजागर होने के बाद आइसलैंड के पीएम सिगमंदर गुनलॉसन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

-उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति ओलाफुर रैगनर ग्रिमसन को अपना इस्तीफा सौंपा।

यह भी पढ़ें...पनामा पेपर्स लीक: बिग बी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-इन कंपनियों को नहीं जानता

जांच के लिए सरकार ने किया जांच एजेंसी का गठन

-इस मामले में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा समेत कई बड़े नाम शामिल है।

-बीते दिन भारत सरकार ने मामले की जांच के लिए एक मल्टी एजेंसी टीम का गठन किया था।

-इस टीम में सीबीसीडी, फाईनैंशल इंटेलिजेंस ब्यूरो, फॉरेन टैक्स एंड टैक्स रिसर्च और आरबीआई जैसी कई मुख्य सरकारी जांच एजेंसियां शामिल हैं।

-आईसीआईजे के साथ संयुक्त जांच के आधार पर बीते दिनों एक समाचार पत्र ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी।

-इस सूची में करीब 500 भारतीयों का नाम शामिल है जिसमें इंडिया बुल्स के मालिक समीर गहलोत, डीएलफ के मालिक केपी सिंह, अपोलो टायर्स के ओंकार सिंह कवर और गौतम अदानी के बड़े भाई विनोद अदानी को भी आरोपी बताया गया था।

-बीते दिनों इस मामले को लेकर अमिताभ बच्चन सफाई भी पेश कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News