राजनाथ सब पर हावी: चीनी रक्षा मंत्री के आगे रखा देश का पक्ष, मजबूती से दिया जवाब
बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया कि एलएसी पर शांति स्थापित करने के लिए चीन को हर हाल में अपनी सेना पीछे हटानी ही होगी।;
अंशुमान तिवारी
नई दिल्ली: मॉस्को में चीनी रक्षा मंत्री से बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूरी तरह हावी रहे और उन्होंने पूरी मजबूती और सख्ती के साथ भारत का पक्ष रखा। दोनों रक्षा मंत्रियों की बॉडी लैंग्वेज से साफ है कि पूरी बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूरी तरह हमलावर मुद्रा में रहे। जबकि चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगहे शांति के साथ उनकी बात सुनते रहे। बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया कि एलएसी पर शांति स्थापित करने के लिए चीन को हर हाल में अपनी सेना पीछे हटानी ही होगी।
चीनी सेना को पीछे हटना होगा
दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच करीब 2 घंटा 20 मिनट तक चली बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने मजबूती से भारत का पक्ष रखते हुए चीनी सेना को पीछे हटाने पर जोर दिया। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों में पैदा हुए सैन्य तनाव के बीच दोनों रक्षा मंत्रियों यह पहली मुलाकात थी। हालांकि इस मुलाकात के लिए पहल चीन के रक्षा मंत्री की ओर से ही की गई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मास्को में तय कार्यक्रम में इस मुलाकात का जिक्र नहीं था।
ये भी पढ़ें- भारत और चीन के बीच स्थिति गंभीर, दोनों की मदद के लिए तैयार: डोनाल्ड ट्रंप
मगर चीनी रक्षा मंत्री के अनुरोध पर हुई इस मुलाकात के दौरान राजनाथ सिंह ने भारत का स्टैंड पूरी मजबूती से रखा। इस मुलाकात के दौरान मुख्य जोर लद्दाख में एलएसी के इर्द-गिर्द तनाव कम करने पर रहा। सूत्रों के मुताबिक मुताबिक बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने पैंगोंग झील के दक्षिणी इलाके में यथास्थिति बदलने की चीन की हालिया कोशिश पर सख्त नाराजगी जाहिर की और कहा कि किसी भी विवाद का हल बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन को एक बात ध्यान में रखनी चाहिए की शांति के लिए सेना को पीछे हटाना ही होगा।
विदेश मंत्री ने भी की चीनी समकक्ष से बात
दोनों देशों के रक्षा मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को पहुंचे हैं। दोनों रक्षा मंत्रियों की मुलाकात इस बैठक से इतर हुई है। इस मुलाकात के दौरान राजनाथ सिंह के साथ रक्षा सचिव अजय कुमार व रूस में भारत के राजदूत टीवी वेंकटेश भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- शोविक-मिरांडा खोलेंगे रिया की पोल, आज कोर्ट में पेशी, हो सकती है गिफ्तारी
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपने चीनी समकक्ष वांग यी से फोन पर सीमा विवाद को लेकर बातचीत की थी और कहा था कि विवाद को खत्म करने के लिए चीन को ही कदम उठाना होगा।
आक्रामक रवैये पर चेताया
चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात से पहले राजनाथ ने शंघाई सहयोग संगठन के मंच से उकसाने वाली हरकत करने पर ड्रैगन को बिना नाम लिए नसीहत दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि शांति के लिए आक्रामक रवैया ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दांव, किया ये बड़ा एलान, इन्हें मिलेगी नौकरी
राजनाथ ने चीनी रक्षा मंत्री जनरल फेंगहे की मौजूदगी में कहा कि आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए भरोसा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक- दूसरे के प्रति विश्वास और गैर आक्रामकता से ही एससीओ क्षेत्र में शांति और इस क्षेत्र में स्थिरता का माहौल बनाया जा सकता है।
पाकिस्तान पर भी साधा निशाना
राजनाथ सिंह ने एससीओ की बैठक के दौरान चीन के साथ ही पाकिस्तान को भी अपने निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि भारत सभी रूपों में आतंकवाद और इसके समर्थन करने वालों की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए एससीओ की ओर से आतंकरोधी तंत्र को अपनाना महत्वपूर्ण फैसला है।
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 40,23,179 हुए
उन्होंने कोरोना को लेकर भी चीन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस महामारी ने मानव जाति को मतभेद भुलाने के साथ ही प्रकृति की ताकत को कम न आंकने की नसीहत दी है।
किसी भी हरकत का देंगे मुंहतोड़ जवाब
इस बीच सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि देश की अखंडता कायम रखने के लिए सेना पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि सीमा पर हालात गंभीर हैं और सेना ने कुछ इलाकों में एहतियातन अतिरिक्त बलों की तैनाती की है। सेना किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है और देश के लोग हम पर पूरी तरह भरोसा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का फैसला, आजम खान के कार्यकाल में अल्पसंख्यक विभाग में हुए कामों की होगी जांच
उन्होंने कहा कि हम एलएसी पर यथास्थिति में बदलाव किसी सूरत में नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि एलएसी पर तैनात जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है और वे दुश्मन के किसी भी साजिश का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं।