Atul Subhash Suicide Case: निकिता ने आखिर क्यों अतुल सुभाष के खिलाफ दो केस लिये थे वापस, सामने आयी ये बड़ी वजह
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो और सुसाइड लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें अतुल ने पकड़े गये लोगों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।;
निकिता ने अतुल सुभाष के खिलाफ दो केस लिये थे वापस (सोशल मीडिया)
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू में बीते दिनों एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अब एक और नया खुलासा हुआ है कि निकिता सिंघानिया ने अतुल सुभाष के खिलाफ दर्ज कराये गये दो केस वापस ले लिये थे।
अतुल के खिलाफ चार केस जौनपुर की फैमिली कोर्ट में चल रहे थे। हालांकि निकिता ने अतुल के खिलाफ कुल नौ केस दर्ज कराये थे। छह मामले लोअर कोर्ट और तीन हाईकोर्ट में चल रहे हैं। एक केस की सुनवाई 12 जनवरी 2025 को होनी थी। लेकिन इस सुनवाई से पहले ही अतुल ने खौफनाक कदम उठा लिया। अतुल के सुसाइड के मामले में बेंगलुरू पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया, भाई अनुराग और सास निशा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं निकिता का चाचा अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो और सुसाइड लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें अतुल ने पकड़े गये लोगों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अतुल ने कहा था कि वह खुद को बेगुनाह साबित करते और बेवजह पैसे देते हुए अब थक गया है। इसके बाद भी उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसके प्रताड़ित कर रहे हैं।
यहीं नहीं जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज साहिबा भी केस सेटल करवाने के नाम पर पांच लाख रुपए मांगती हैं। लेकिन मेरी सैलरी इतनी नहीं है कि मैं पैसे देता फिरूं। अतुल ने वीडियो में यह भी कहा था कि उसकी पत्नी निकिता ने कुल नौ केस किये हैं। मेरे माता-पिता और भाई पर भी मर्डर, अननेचुरल सेक्स, धारा 498 ए, धारा-323, धारा-406, धारा-506, 504, धारा-125 और दहेज के लिए प्रताड़ना का केस कर रखा है। हालांकि तीन माह बाद निकिता ने इस केस को वापस ले लिया था।
अतुल ने केस वापस लेने की बतायी थी वजह
अतुल ने कहा था कि उसकी पत्नी निकिता बेहद शातिर है। उसने बाद में तलाक का केस वापस ले लिया था। इसके पीछे उसने यह वजह बतायी कि उसके वकील ने खुद की मर्जी से यह केस डाल दिया था। अगर वकील ने केस कर दिया तो उसने क्या बिना पढ़े ही केस के पेपर पर साइन कर दिए। निकिता ने जानबूझ कर तलाक का केस वापस ले लिया था। ताकि वह टॉर्चर दे सके। निकिता ने अतुल के खिलाफ किये गये तलाक, सीजेएम कोर्ट में मारपीट और अप्राकृतिक यौन संबंध के मुकदमे को वापस ले लिया था। जौनपुर की फैमिली कोर्ट में चार मुकदमे चल रहे हैं।