निकिता केस: अभी-अभी महापंचायत में बवाल, कई स्थानों पर तोड़फोड़, फोर्स तैनात

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा निकिता (21) का मर्डर कर दिया गया था। उसकी हत्या का आरोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगा है।

Update: 2020-11-01 09:48 GMT
प्राप्त जानकारी के अनुसार तौसीफ निकिता से विवाह करना चाहता था। तौसीफ उसे रास्ते में रोककर जबरन कार में बिठाने लगा। लेकिन निकिता ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने निकिता को गोली मार दी।

फरीदाबाद: इस वक्त की बड़ी खबर हरियाणा के फरीदाबाद जिले से आ रही है। यहां पर निकिता मर्डर केस को लेकर बल्लभगढ़ में आज एक महापंचायत बुलाई गई थी।

सर्व समाज महापंचायत में फैसला लिया गया कि 21 साल की निकिता की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। इसके बाद से भीड़ वहां से निकलकर फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे पर पहुंची और सडक को जाम कर दिया। धीरे-धीरे भीड़ हिंसक होती चली गई।

लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जगह-जगह तोड़फोड़ कर दी। स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ गया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से पुलिस ने हाईवे पूरी तरह से खाली करा दिया है।

पुलिस ने लोगों पर किया लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें…मौसम विभाग का अलर्ट: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, यहां पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भीड़ ने जमकर मचाया उत्पात

घटना के बारें में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अराजक तत्वों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने बवाल के बाद पंचायत के कुछ लोगों से बात की है और उन्हें समझाकर घर वापस भेज दिया है।

जबकि कुछ लोग अभी भी मौके पर मौजूद हैं और सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने ये भी बताया कि रविवार को निकिता हत्याकांड को लेकर सर्व समाज की तरफ से महापंचायत बुलाई गई थी। इस महापंचायत में आसपास के कई गांवों गांव के लोग जमा हुए थे। महापंचायत के बीच ही कुछ लोगों ने बाहर निकल कर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने जब इन लोगों को हटाने की कोशिश की तो उनपर पत्थरबाजी होने लगी। जिसके बाद उन्होंने उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज किया।

एसीपी ने इस मामले को लेकर कहा कि कुछ शरारती तत्व भीड़ में शामिल हो गए थे। जिन्होंने इस मामले को भड़काया। फिलहाल उन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही है। जो लोग भी इस कार्य में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निकिता हत्याकांड( फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…अब वीगन बनने की बारीः लेकिन जान लें, वीगन और वेजेटेरियन का फर्क

क्या है ये मामला?

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा निकिता (21) का मर्डर कर दिया गया था। उसकी हत्या का आरोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तौसीफ निकिता से विवाह करना चाहता था। तौसीफ उसे रास्ते में रोककर जबरन कार में बिठाने लगा। लेकिन निकिता ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने निकिता को गोली मार दी।

ये भी पढ़ें…तबाही लेकर आ रहा है सुपर टायफून, फिलीपींस में अलर्ट जारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

Tags:    

Similar News