और जब नाथुला पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, हुआ कुछ ऐसा
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत-चीन सीमा पर नाथूला इलाके का दौरा किया और इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर वहां की अपनी एक फोटो पोस्ट कर लिखा-
गंगटोक: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत-चीन सीमा पर नाथूला इलाके का दौरा किया और इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर वहां की अपनी एक फोटो पोस्ट कर लिखा- मैं वहां पहुंची तो चीनी सैनिक मेरी फोटो लेने लगे। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण नाथूला में थीं।
सीतारमण ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "मैंने फेंसिंग के दूसरी ओर कई चीनी सैनिकों को देखा जो नाथूला पहुंचने पर मेरी फोटो ले रहे थे। रक्षा मंत्री ने भी चीनी सैनिकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सीतारमण शनिवार को एक दिन के सिक्कम दौरे पर थीं। वे गंगटोक से 52 किलोमीटर दूर नाथूला पास तक रोड से गईं। नाथूला पहुंचने पर यहां तैनात आर्मी और भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के अफसरों से मुलाकात की। ईस्टर्न कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने सिक्कम सेक्टर में भारत-चीन बॉर्डर पर सिक्युरिटी की तैयारियों के बारे में बताया। आर्मी के वाइस-चीफ जनरल सारथ चंद्रा भी वहां मौजूद थे।
निर्मला सीतारमण को सिक्किम के बॉर्डर वाले डोकलाम और फ्रंट पोस्ट का हवाई सर्वे भी करना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। इससे पहले अफसरों ने कहा था कि रक्षा मंत्री ने डोकलाम-नाथूला इलाके का हवाई सर्वे किया। हालांकि उन्होंने नाथूला बॉर्डर से लौटने के बाद ईस्टर्न सिक्किम में नए ग्रीनफील्ड पाक्योंग एयरपोर्ट से गंगटोक और आसपास के इलाकों का हवाई सर्वे किया।