वायनाड में बोलीं सीतारमण, संदेश दें कि दिल्ली से भेजे किसी व्यक्ति की जरुरत नहीं

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने केरल में राजग के प्रचार के तहत रविवार को यहां एक रोडशो किया और लोगों से कहा कि वे भाजपा की सहयोगी पार्टी भारत धर्म जनसेना के लिए वोट करें और यह संदेश दें कि उन्हें ऐसे किसी की जरुरत नहीं जिसे ‘दिल्ली से भेजा गया है।’;

Update:2019-04-21 21:11 IST

वायनाड: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने केरल में राजग के प्रचार के तहत रविवार को यहां एक रोडशो किया और लोगों से कहा कि वे भाजपा की सहयोगी पार्टी भारत धर्म जनसेना के लिए वोट करें और यह संदेश दें कि उन्हें ऐसे किसी की जरुरत नहीं जिसे ‘दिल्ली से भेजा गया है।’

सीतारमण का यह दौरा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा वायनाड में अपने भाई एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने के एक दिन बाद हुआ।

यह भी पढ़ें...BJP ने किया 7 कैंडिडेट्स का ऐलान, दिल्ली से मनोज तिवारी को टिकट, देखें पूरी लिस्ट

सीतारमण ने कहा, ‘‘हमने बाढ़ का सामना किया। राज्य सरकार बांधों को समय पर खोलने में असफल रही। यदि वे ऐसा कर देती तो तबाही से बचा जा सकता था। कृपया बीडीजेएस उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली को वोट करें ताकि यह संदेश जाए कि वायनाड के लोगों को ऐसे व्यक्ति की जरुरत नहीं जिसे यहां बाहर से भेजा गया है।’’

यह संसदीय सीट तब सुर्खियों में आ गई थी जब कांग्रेस ने इस पहाड़ी जिले से राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ दो बार इस संसदीय क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें...छत्रपति शाहू जी ने शिक्षा के साथ संस्कृति को भी प्रोत्साहित किया: राम नाईक

केरल में सत्ताधारी माकपा नीत एलडीएफ ने राहुल गांधी के खिलाफ भाकपा उम्मीदवार पी पी सुनीर को चुनाव मैदान में उतारा है।

भाषा

Tags:    

Similar News