गडकरी ने बताया है कब शुरू होगा तीन नदियों को जोड़ने का काम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि केन-बेतवा सहित तीन नदी-जोड़ो परियोजना तथा गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अन्य 150 योजनाओं पर अगले तीन महीनों में काम शुरू हो जाएगा।;
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि केन-बेतवा सहित तीन नदी-जोड़ो परियोजना तथा गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अन्य 150 योजनाओं पर अगले तीन महीनों में काम शुरू हो जाएगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के 112वीं सालाना सत्र में कहा, "लगभग 5 लाख करोड़ रुपए की 30 ऐसी योजनाएं हैं। इनमें से तीन योजनाओं पर काम अगले तीन महीनों में पूरा हो जाएगा। यह बाढ़ और सूखा की समस्या का समाधान करेगा। साथ ही यह सिंचाई में भी किसानों की मदद करेगा।"
यह भी पढ़ें .... जब बॉक्सर ने पूछा- राहुल भैया आप शादी कब करेंगे, मिला ये जवाब
गडकरी ने यह भी कहा कि दमन गंगा और पिंजल (जो गुजरात और महाराष्ट्र में हैं) और पार तापी-नर्मदा लिंक तथा केन-बेतवा परियोजना की कुल लागत 80,000 करोड़ रुपए है, जिन पर अगले तीन महीनों में काम शुरू हो जाएगा।
गडकरी जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, "गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए करीब 97 परियोजनाएं हैं, जिसमें से 90 को मंजूरी दी गई है, जबकि 7 को अभी मंजूरी प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा 55 अन्य परियोजनाएं थी, जिनका काम रूका हुआ था, उन्हें भी शुरू किया जा रहा है, ताकि गंगा प्रदूषण मुक्त हो सके।"
--आईएएनएस