India-US Relation: 'इंडो-पैसेफिक में NATO स्थापना का प्रयास नहीं...', राजनाथ से मीटिंग के बाद बोले अमेरिकी रक्षा मंत्री
India-US Relation : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ विस्तार से बातचीत की। दोनों नेताओं की बीच बातचीत 'रणनीतिक हित' को बढ़ाने को लेकर हुई।;
India-US Relation : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने सोमवार (05 जून) को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) के साथ मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने अपने समकक्ष से विस्तार से बात की। राजनाथ सिंह ने बताया कि, 'दोनों नेताओं की बीच ये बातचीत 'रणनीतिक हित' (Strategic Interest) को बढ़ाने और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने सहित कई क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी।'
राजनाथ सिंह के मुताबिक, 'भारत और अमेरिका (India-US Relation) के बीच साझेदारी स्वतंत्र, खुले और नियमों से बंधे भारत-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific Region) को सुनिश्चित करने के लिए अहम है। उन्होंने कहा, हम क्षमता निर्माण के लिए सभी क्षेत्रों में अमेरिका के साथ निकटता से काम करने की आशा करते हैं। आने वाले दिनों में हमारी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी, उस दिशा में प्रयास हो रहे हैं।
Delighted to meet my friend, @SecDef Austin in New Delhi. Our talks revolved around enhancing defence cooperation in several areas including convergence of strategic interests and enhanced security cooperation. pic.twitter.com/Lb98hRkNMj
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 5, 2023
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
अमेरिकी रक्षा सचिव से बातचीत के बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया। जिसमें बताया गया कि, 'आज दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों तथा औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने पर बात हुई। साथ ही, भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने पर भी चर्चा की गई।'
दोनों देशों के रक्षा स्टार्टअप के बीच सहयोग
भारतीय रक्षा मंत्रालय (Indian Defense Ministry) ने अपने बयान में आगे कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माणों के तरीकों को ढूंढ निकाला है। दोनों ही देश नई तकनीकों के विकास और मौजूदा नी प्रणालियों के उत्पादन के अवसरों की पहचान करने और दोनों देशों के रक्षा स्टार्टअप (Indo-U.S. Defense Start UP) के बीच सहयोग को बढ़ावा देंगे। दोनों देशों ने औद्योगिक सहयोग के लिए एक रोडमैप भी तैयार किया है, जो अगले कुछ वर्षों के लिए मार्गदर्शन करेगा।'
'हम मुक्त और खुले विचारों के साथ काम करेंगे'
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत और अमेरिकी रिलेशन पर कहा, 'इंडो-पैसेफिक में नाटो की स्थापना का कोई प्रयास नहीं कर रहे। हम मुक्त और खुले विचारों के साथ काम करेंगे। भारत-अमेरिका दोनों ही मुक्त तथा खुले भारत-प्रशांत (Indo-Pacific Region) के समान दृष्टिकोण साझा करते हैं। हम चाहते हैं कि हम वही करें जो हमने नहीं किया है।'
'अपने मित्र राजनाथ सिंह से मिलकर अच्छा लगा'
इस द्विपक्षीय मीटिंग के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन बोले, 'अपने मित्र राजनाथ सिंह से मिलकर अच्छा लगा। अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों के प्रति उनकी 'अटूट प्रतिबद्धता' के लिए उनका धन्यवाद। उनके नेतृत्व में दोनों देशों के बीच संयुक्त अभ्यास, सहयोग और प्रौद्योगिकी के विकास में काफी मददगार साबित होगा।'
लॉयड ऑस्टिन-...खुले भारत-प्रशांत की आधारशिला
लॉयड ऑस्टिन ने आगे कहा, 'भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है। भारत-अमेरिका साझेदारी एक मुक्त तथा खुले भारत-प्रशांत की आधारशिला है। हमने दोनों देशों के रक्षा औद्योगिक सहयोग (Defense Industrial Cooperation) के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप स्थापित किया है।'
सूचना शेयरिंग को बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा, 'हमने सूचना शेयरिंग को बढ़ाने के तरीकों के साथ-साथ समुद्री सहयोग में सुधार के लिए नई पहल पर भी चर्चा की है। हमने हाल ही में अपने पहले रक्षा क्षेत्र और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डायलॉग (artificial intelligence dialog) के लॉन्च का भी जश्न मनाया। हमें इससे उभरते डोमेन में एक साथ मिलकर काम करने में सहायता मिलेगी।'