India-US Relation: 'इंडो-पैसेफिक में NATO स्थापना का प्रयास नहीं...', राजनाथ से मीटिंग के बाद बोले अमेरिकी रक्षा मंत्री

India-US Relation : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ विस्तार से बातचीत की। दोनों नेताओं की बीच बातचीत 'रणनीतिक हित' को बढ़ाने को लेकर हुई।

Update: 2023-06-05 15:47 GMT
राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Social Media)

India-US Relation : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने सोमवार (05 जून) को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) के साथ मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने अपने समकक्ष से विस्तार से बात की। राजनाथ सिंह ने बताया कि, 'दोनों नेताओं की बीच ये बातचीत 'रणनीतिक हित' (Strategic Interest) को बढ़ाने और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने सहित कई क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी।'

राजनाथ सिंह के मुताबिक, 'भारत और अमेरिका (India-US Relation) के बीच साझेदारी स्वतंत्र, खुले और नियमों से बंधे भारत-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific Region) को सुनिश्चित करने के लिए अहम है। उन्होंने कहा, हम क्षमता निर्माण के लिए सभी क्षेत्रों में अमेरिका के साथ निकटता से काम करने की आशा करते हैं। आने वाले दिनों में हमारी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी, उस दिशा में प्रयास हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News