17 साल बाद भारत में रिलॉन्च हुआ NOKIA 3310, 31 दिनों तक चलेगी बैटरी, फीचर लाजवाब

नोकिया का सबसे पुराना और पॉपुलर फीचर फोन नोकिया 3310 मंगलवार (16 मई) को भारत में लॉन्च हुआ। इसकी घोषणा एचएमडी ग्लोबल ने कर दी है।

Update: 2017-05-16 06:38 GMT

नई दिल्ली: नोकिया का सबसे पुराना और पॉपुलर फीचर फोन नोकिया 3310 मंगलवार (16 मई) को भारत में रिलॉन्च हुआ। इसकी घोषणा एचएमडी ग्लोबल ने की। फोन की कीमत 3,310 रुपए रखी गई है। नोकिया 3310 की बिक्री चार कलर वेरियंट ग्लॉस फिनिश के साथ वार्म रेड और यलो, मैटे फिनिश के साथ डार्क ब्लू और ग्रे के साथ होगी।

18 मई 2017 से नोकिया स्टोर पर इसे खरीदा जा सकेगा। नोकिया के फोन बनाने का अधिकार अब एचएमडी ग्लोबल के पास है। 17 साल पहले सितंबर 2000 में भारत में नोकिया 3310 लॉन्च किया गया था।

एचएमडी ग्लोबल ने फरवरी में बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पहली बार नोकिया 3310 को लॉन्च किया था।

आगे की स्लाइड में पढें क्या होंगी फोम में खुबिया...

-फोन पर मेटल फिनिशिंग है।

-फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है, इसके साथ ही फोन में एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो है।

-2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले, 1200 mAh की बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 31 दिनों तक चलेगी।

-फोन में न्यूमेरिक कीबोर्ड है और 16 एमबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

-नोकिया 3310 में ऑपरेटिंग सिस्टम नोकिया सीरीज 30+ है।

-फोन में 3.5 mm की हेडफोन जैक है।

-एक एलईडी फ्लैश लाइट भी है।

-फोन में सांप वाला गेम भी है।

-नोकिया 3310 में डुअल सिम सपोर्ट है।

Tags:    

Similar News