पुडुचेरी में कांग्रेस, त्र‍िपुरा में CPM और नेपानगर में BJP का कब्‍जा

Update:2016-11-22 10:00 IST

नई दिल्ली: उपचुनाव में नेपानगर सीट पर BJP का कब्‍जा हो गया है। पुडुचेरी के नेल्लीथोपु सीट से मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी. नारायणसामी ने जीत दर्ज की है। सीपीएम ने त्रिपुरा की दोनों सीटें जीत ली हैं। वहीं तमिलनाडु के तंजावुर विधासभा सीट पर पहले चरण की गिनती खत्म हो गई, ताजा जानकारी के अनुसार इस सीट पर एआईएडीएमके आगे चल रही है।असम में लखीमपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे।

देश के 6 राज्यों में 4 लोकसभा और 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय के बाद हो रहे इस उपचुनाव को अहम माना जा रहा है। उपचुनाव के नतीजों से मोदी सरकार केे नोटबंदी के फैसले का आम जन पर क्‍या इफेक्‍ट पड़ा इसका भी परीक्षण हो जाएगा । नोटबंदी के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।

मध्य प्रदेश के नेपानगर विधानसभा सीट पर ताजा रुझान के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं शहडोल लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं।

-तामलुक लोकसभा सीट से टीएमसी के दिबयेंदु अधिकारी जीते। 4 लाख 97 हजार वोटों से जीत दर्ज की।

इन 6 राज्यों में हुआ था चुनाव

पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, असम, अरुणाचल प्रदेश व त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी।

चुनावी परिणाम

त्रिपुरा

बरजाला और खोवाई सीट पर सीपीआईएम ने जीत दर्ज की है।

पुडुचेरी

नेल्लीथोपु विधानसभा सीट सीएम कांग्रेस के वी. नारायणसामी ने AIADMK के उम्मीदवार को 11,144 वोटों से हराया।

पश्चिम बंगाल

तमलुक विधानसभा सीट से टीएमसी के दिब्येंदू अधिकारी जीत गए हैं। उन्होंने सीपीआई(एम) के मंदिरा पांडा को 4.97 लाख वोटों से हराया है।

मध्य प्रदेश

नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी उम्मीदवार मंजू दादू ने 43000 वोटों से जीत हासिल कर ली है।

मध्य प्रदेश

शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान सिंह ने जीत दर्ज की है।

असम

लखीमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने बढ़त बना रखी है।

तमिलनाडु

तंजावुर सीट से AIADMK के रंगासामी ने जीत दर्ज कर ली है। AIADMK उम्मीदवार ने यहां से 27871 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। विधानसभा सीटों तिरुप्पराकुंद्रम और अर्वाकुरुचि में AIADMK आगे चल रही है।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें क्‍या हुआ था 8 नवंबर को...

क्‍या था पूरा मामला

-8 नवंबर को रात 8 बजे देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट लीगल टेंडर नही रहने की जानकारी दी थी ।

-पीएम ने कहा था कि 8 नवंबर रात 12 बजे के बाज 500 और 1000 की नोट को बंद किया जा रहा है।

-इसके बाद से देश में करेंसी की दिक्‍कत हो गई है, हालांकि सरकार ने 2000 की नोट निकाली है पर अब चेंज की किल्‍लत होो रही है।

 

 

 

Tags:    

Similar News