Good News : अब पेट्रोल-डीजल खत्म होने के डर से रहें बेफिक्र, UP से सभी एक्सप्रेस वे-हाईवे पर अब चार्जिंग स्टेशन !
EV Charging Station in UP Expressways: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बड़ी पहल करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेस वे और हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी में है। जाने क्या है इंडियन ऑयल की योजना? ;
EV Charging Station in UP Expressways : देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric vehicle) को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। भारतीय वाहन निर्माता अब अपना ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर ज्यादा दे रहे हैं। पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण को प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों के अलावा सबसे बड़ा रोड़ा चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) की अनुपलब्धता माना जाता रहा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इस समस्या से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है।
उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेस वे (All Expressways of UP) और हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कुल 580 चार्जिंग स्टेशन और 174 फास्ट चार्जिंग स्टेशन (Fast Charging Station) लगाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में 2026 तक 2,616 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 17 नगर निगमों में 20-20 चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना है।
चार्जिंग स्टेशन की अनुपलब्धता लक्ष्य की राह में रोड़ा
कोरोना महामारी के बाद जब वाहन बाजार ने रफ़्तार पकड़ी तो सड़कों पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ा। धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने लगी। हालांकि, इन गाड़ियों की कीमत समय वाहन से अधिक होती है। इसलिए खरीदने वाले की एकमुश्त मोटा खर्च आ बैठता है। इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों के अलावा सबसे बड़ा रोड़ा चार्जिंग स्टेशन की अनुपलब्धता है। अभी देश में बहुत कम ऐसे स्थान हैं जहां पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन हैं। लेकिन, अब इसका भी हल ढूंढ निकाला गया है। इंडियन ऑयल उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी में है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ये है योजना
इलेक्ट्रिक हाईवे तैयारी
आपको बता दें, देश में अब इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highway) बनाने की तैयारी भी चल रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल एक बैठक में कहा था, 'हमारी योजना दिल्ली-मुंबई के बीत एक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की है। ट्रॉली बस की तरह ही इस पर ट्रॉली ट्रक चलाए जा सकेंगे।' दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इलेक्ट्रिक वाहनों के बड़े पैरोकार रहे हैं। वो जल्द से जल्द ईंधन पर निर्भरता ख़त्म करने की हर संभव कोशिशों में जुटे हैं।