16 जून से रोजाना तय होंगी तेल की कीमतें, हर दिन देना होगा नया दाम

Update:2017-06-08 15:29 IST

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सरकारी तेल कंपनियां 16 जून से हर दिन बदलाव करेंगी। इससे पहले इस योजना को देशभर में 1 मई से पांच शहरों में पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। कंपनी के अधिकारियों की मानें तो सरकारी तेल कंपनियां अब अपने पेट्रोल पंपों पर कीमतें हर 15 दिन की जगह रोजाना बदलने की तैयारी कर रही हैं।

तेल कंपनियों ने यह फैसला पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक के बाद लिया है। इस बैठक में उन्होंने इन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द से जल्द पूरे देश में कीमतों की नई व्यवस्था लागू करने के लिए कहा था। इससे पहले रोजाना कीमतों में बदलाव की योजना को बीते माह पांच शहरों विशाखापत्तनम, उदयपुर, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और जमशेदपुर में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर लागू किया गया था।

तेल कंपनियां हर 15 दिन में करती है समीक्षा

बता दें, कि पांच शहरों के अलावा पूरे देश में मौजूदा समय में तेल कंपनियां डीजल और पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा हर 15 दिन में करती है। इन कीमतों की समीक्षा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर की जाती है। पेट्रोल पंपों के ऑटोमेशन और वॉट्सऐप जैसे ऐप आने से अब कंपनियों के लिए डीलरों तक तेल की कीमतों की जानकारी पहुंचाना आसान हो गया है। इसीलिए उन्होंने रोज कीमतों की समीक्षा का फैसला लिया है।

Similar News