Delhi New CM Oath: 20 तारीख, दोपहर 11 बजे, रामलीला मैदान से दिल्ली के मुख्यमंत्री लेंगे शपथ, सामने आई पूरी डिटेल

Delhi New CM Oath: दिल्लीवालों का इन्तजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है।;

Written By :  Sonali kesarwani
Update:2025-02-18 14:58 IST

Delhi New CM Oath

Delhi New CM Oath: दिल्ली में बीजेपी का 27 साल का इन्तजार ख़त्म होने वाला है। जल्द ही बीजेपी का उम्मीदवार दिल्ली की कुर्सी पर बैठने वाला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए पहले शाम 4.30 बजे का समय रखा गया था लेकिन अब टाइमिंग बदलकर सुबह 11 बजे का कार्यक्रम रख दिया गया है। बीजेपी की तरफ से अभी इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री लेकिन इस चीज की अनाउंसमेंट हो गई है कि 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे नए सीएम को शपथ दिलाया जायेग। 

जानकारी के लिए बता दें कि नए सीएम के शपथ ग्रहण के लिए रामलीला में जोरों- शोरों से तैयारियां चल रही है। शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है कि कौन कौन इस शपथ ग्रहण में मौजूद रहेगा। खबर ये भी आ रही है कि कल शाम तक में बीजेपी मुख्यमंत्री के नाम की भी घोषणा कर सकती है। वैसे इस समय मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम सुर्ख़ियों में हैं।

मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम सुर्ख़ियों में

दिल्ली में विधनासभा चुनाव के समय ही प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे था। प्रवेश वर्मा ने ही नई दिल्ली सीट से अरविन्द केजरीवाल को चुनाव में हराया है। इसीलिए भी इन्हे सीएम के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है। सीएम की रेस में आशीष सूद की भी चर्चा है। जिनकी केंद्र के नेताओं के साथ काफी अच्छी पकड़ मानी जाती हैं। इसके आलावा महिला चेहरे की भी चर्चा दिल्ली सीएम के लिए मानी जा रही है। जिसमें रेखा गुप्ता खूब सुर्ख़ियों में हैं। ये शालीमार बाग से विधायक हैं। वहीं कुछ और नाम भी है जिनकी चर्चा हो रही हैं। जिसमें विजेंदर गुप्ता, सतीश उपाध्याय, जितेंद्र महाजन और सीखा रॉय शामिल है। इन नामों में से बीजेपी कल किसके नाम पर मुहर लगाती है। इस बात पर ही सभी की निगाहे टिकी हुई है। कल दिल्ली बीजेपी कार्यालय में सभी विधायकों की बैठक है जिसके बाद नाम की घोषणा की जाएगी।

कल से बंद हो जायेंगे रामलीला मैदान पर आवाजाही

20 फरवरी को रामलीला मैदान में ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होना है जिसके लिए कल यानी 19 फरवरी से ही रामलीला मैदान पर लोगों की आवाजाही बंद हो जाएगी। रामलीला मैदान में कल से केवल वीवीआईपी गाड़ियों को आने जाने की अनुमति दी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के समय पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाले नेता भी रामलीला मैदान पहुंचेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित किये गए हैं।

गेस्ट लिस्ट में इनके नाम भी शामिल

20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले कुछ कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा फ़िल्मी जगत से अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित एक दर्जन उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे। वहीं बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी आमंत्रण दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में करीब 30 हजार अतिथियों को न्योता दिया जा रहा है। जिसमें किसानों, लाडली-बहनों और झुग्गी- झोपड़ियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

Tags:    

Similar News