नई दिल्ली: न्यूयॉर्क के एक समारोह में OnePlus 6T लांच होने के बाद मंगलवार (30अक्टूबर) को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के KDJWU स्टेडियम में लांच किया जाएगा। यह कार्यक्रम रात के 8:30 बजे शुरू होगा।
जानें OnePlus 6T के फीचर्स
OnePlus 6T में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, बड़ी बैटरी, बड़ा डिस्प्ले, छोटा नॉच और कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द बॉक्स पर चलने वाले इस फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है इसका फिंगरप्रिंट सेंसर दुनिया का सबसे तेज इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
यह भी पढ़ें: बेटे की मां बनीं सानिया मिर्जा, शोएब मलिक ने शेयर की GOOD NEWS
इसमें आपको रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल मिलेगा। इसके अलावा इस फोन से हेडफोन जैक को खत्म कर दिया गया है। इसका मतलब अब ग्राहक एब USB टाइप-C पोर्ट या ब्लूटूथ के जरिए ऑडियो पेयरिंग करना पड़ेगा। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। साथ ही, कंपनी ने ये भी दावा किया है कि यह स्मार्टफोन महज 0.34 सेकेंट में अनलॉक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: बेटे पर लगे इस इल्जाम से तिलमिलाए शिवराज, आज राहुल पर कर सकते हैं केस
कंपनी ने इस फोन की कीमत 549 डॉलर यानी 41,175 रुपए रखी है। इस बेस मॉडल में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज होगा, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 579 डॉलर यानी 43,425 रुपए रखी गई है। वहीं, अगर आपको 8GB रैम और 256GB वाले वैरिएंट को खरीदना है तो इसके लिए आपको 629 डॉलर यानी 47,175 रुपए देने होंगे।
यह भी पढ़ें: लगातार 13वें दिन गिरा पेट्रोल का भाव, डीजल भी नरम- मुंबई में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता