ओएनजीसी विदेश लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़ा
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को एकीकृत आधार पर 1,682 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2017-18 के 981 करोड़ रुपये से 71.40 प्रतिशत अधिक है।;
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी विदेश लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा कच्चा तेल उत्पादन में तेजी आने के कारण वित्त वर्ष 2018-19 में 71 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को एकीकृत आधार पर 1,682 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2017-18 के 981 करोड़ रुपये से 71.40 प्रतिशत अधिक है।
ये भी देंखे:त्राल मुठभेड़: कश्मीर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा
यह कंपनी ओएनजीसी की गैरसूचीबद्ध विदेशी इकाई है। इस कारण कंपनी तिमाही आधार पर परिणाम जारी करने के लिये बाध्य नहीं है। इस दौरान कंपनी का टर्नओवर 40.50 प्रतिशत बढ़कर 14,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
ये भी देंखे:पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ कर पीटा, 3 की हालत गंभीर
कंपनी ने कहा कि इसका कारण विदेश में स्थित उसके संयंत्रों से कच्चा तेल उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़ना है। इस दौरान कंपनी का कच्चा तेल उत्पादन 93.50 लाख टन से बढ़कर 101 लाख टन पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.60 प्रतिशत गिरकर 4.73 अरब क्यूबिक मीटर पर आ गया।
ओवीएल की ब्राजील से लेकर न्यूजीलैंड तक 20 देशों में 41 तेल एवं गैस संयंत्रों में हिस्सेदारी है।
(भाषा)