दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया सभी MP के CM बन सकते हैं : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि वह विधानसभा चुनाव बाद मध्यप्रदेश में लगातार 15 साल तक अपनी पार्टी की सरकार देखना चाहेंगे, ताकि राज्य के सभी तीनों शीर्ष नेता- दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम बन सकें।

Update:2017-09-28 02:29 IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि वह विधानसभा चुनाव बाद मध्यप्रदेश में लगातार 15 साल तक अपनी पार्टी की सरकार देखना चाहेंगे, ताकि राज्य के सभी तीनों शीर्ष नेता- दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम बन सकें।

यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश में सीएम उम्मीदवार कौन होगा? चिदंबरम ने कहा, "इस सवाल के जवाब के लिए मैं उपयुक्त व्यक्ति नहीं हूं। कांग्रेस किसी को सामने पेश करेगी या नहीं, यह निर्णय राज्य विशेष के आधार पर लिया जाता है।"

उन्होंने कहा, "हमने पंजाब में अमरिंदर सिंह को सामने कर चुनाव लड़ा था। हमने किसी चेहरे को पेश न कर के भी चुनाव लड़ा है।"

यह भी पढ़ें .. शिवराज बोले – शर्म आती है कि दिग्विजय मध्य प्रदेश के हैं

यह पूछे जाने पर कि इन तीनों में से पार्टी के सीएम पद का सबसे प्रबल दावेदार कौन होगा? चिदंबरम ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस मामले में कोई तय नियम है। यदि कांग्रेस किसी चेहरे को पेश करने का निर्णय लेती है तो मुझे पूरा भरोसा है कि मप्र में किसी अच्छे चेहरे को पेश किया जाएगा।"

निजी पसंद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सभी मेरे मित्र हैं। मैं 15 साल का शासन चाहूंगा, ताकि तीनों सीएम बन सकें।"

यह भी पढ़ें .. विधानसभा चुनाव 2018: मध्य प्रदेश में CM का चेहरा बनेंगे ज्योतिरादित्य, कांग्रेस की संभालेंगे कमान

इससे पहले मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कमलनाथ ने भी बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

पिछले दो दशक में पहली बार हुआ जब राज्य में कांग्रेस में मुख्यमंत्री के लिए नई पीढ़ी के युवा को मैदान में उतारने का फैसला किया।

 

 

Tags:    

Similar News