पाकिस्तान ने दागे गोले: दहशत में कश्मीरी, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकार को खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है।

Update: 2023-05-03 11:16 GMT

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकार को खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है। पाकिस्तान ने भारतीय सीमा से सटे हुए रिहायशी इलाकों में फायरिंग की है, साथ ही गोले भी दागे हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: सिंध स्कूल के प्रिंसिपल पर झूठी FIR, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किए दंगे

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह से ही गोलीबारी की जा रही है। इस फायरिंग में कई नागरिकों के घायल होने की भी खबर है।

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ के बालाकोट में मोर्टार दागे थे। हालांकि इस मोर्टार से कुछ नुकसान नहीं हुआ। यह मोर्टार गांव के रिहायशी इलाके में गिरा लेकिन फट नहीं सका और समय रहते ही भारतीय सेना ने इसे डिफ्यूज़ कर दिया था।

यह भी पढ़ें: मोदी को धमकी मंहगी: फेमस पाकिस्तानी सिंगर की हालत खराब

Tags:    

Similar News