पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गांवों पर गोलाबारी की

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर शुक्रवार को गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।;

Update:2019-03-29 18:31 IST

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर शुक्रवार को गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तान ने सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के मोर्टार दाग कर संघर्षविराम उल्लंघन किया।’’

यह भी पढ़ें.....दुनिया में चीन की संपर्क परियोजनाओं में छिपा है राष्ट्रीय सुरक्षा का तत्व : पोम्पिओ

उन्होंने कहा कि सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया और सीमा पार से हुई गोलीबारी में भारत की ओर से किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। खबर लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी।

संघर्षविराम उल्लंघन की यह हालिया घटना दो दिन के अंतराल पर हुई है।

यह भी पढ़ें.....PM नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में कहा- नए भारत के लिए मतदान करें

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास के गांवों में गोलाबारी की थी।

26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने पर भारत की हवाई कार्रवाई के बाद से राजौरी और पुंछ जिलों में संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में अब तक तीन जवान शहीद हुए हैं और चार आम नागरिक मारे गये हैं।

Tags:    

Similar News