पोस्ट की भारतीय बेटी की फर्जी फोटो, PAK डिफेंस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

ट्विटर ने पाकिस्तान डिफेंस के वेरिफाइड अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। कुछ दिन पहले @defencepk नाम के हैंडल से भारतीय स्टूडेंट कवलप्रीत कौर की फोटोशॉप्ड तस्वीर पोस्ट की गई थी।

Update:2017-11-19 08:31 IST
PAK डिफेंस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, भारतीय लड़की की फेक इमेज पोस्ट की थी

नई दिल्ली : पाकिस्तान को एक बार फिर से झटका लगा है। इस बार पाकिस्तान को यह झटका ट्विटर ने दिया है। ट्विटर ने पाकिस्तान डिफेंस के वेरिफाइड अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले @defencepk नाम के हैंडल से भारतीय स्टूडेंट कवलप्रीत कौर की फोटोशॉप्ड तस्वीर पोस्ट की गई थी। इस पर लड़की ने अपनी फोटो से छेड़छाड़ की शिकायत ट्विटर से की।

जिसके बाद ट्विटर ने यह कार्रवाई की। हालांकि, कुछ दिन पहले पाक डिफेंस ने फोटो हटा ली थी। बता दें, कि पाकिस्तान पहले भी झूठी तस्वीरों के जरिए भारत की इमेज को खराब करने की कोशिश कर चुका है।

यह भी पढ़ें ... सुषमा के वार से बिगड़ा मलीहा का मानसिक संतुलन, तस्वीर में छुपा है राज

कवलप्रीत ने भारत में मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर जून 2017 में चले कैंपेन नॉट इन माय नेम (#NotInMyName) में हिस्सा लिया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस स्टूडेंट ऐक्टिविस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की थी।

इस प्लेकार्ड पर कवलप्रीत ने लिखा था कि वह एक भारतीय नागरिक हैं जो अपने धर्मनिरपेक्ष संविधान के साथ खड़ी है। कवलप्रीत ने लिखा कि वह मुस्लिमों की सांप्रदायिक मॉब लिन्चिंग के खिलाफ लिखेंगी। पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल ने कवलप्रीत की इसी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

तस्वीर में लिखे मैसेज को छेड़छाड़ कर बदला गया और पाक डिफेंस ने इसे ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। इसमें ऐसी लाइनें लिखी गईं, जो भारत के बारे में गलत मैसेज दे रही थीं। पाकिस्तान ने कवलप्रीत की तस्वीर को एडिट किया। कवलप्रीत के हाथों में जो प्लेकार्ड दिखाया गया उसमें भारत की बुराई की गई। इसमें लिखा गया कि मैं भारतीय हूं लेकिन मुझे भारत से नफरत है, क्योंकि यह औपनिवेशिक इकाई है जिसने नागा, कश्मीर, मणिपुरी आदि राज्यों पर कब्जा किया है। जाहिर तौर पर इस ट्विटर हैंडल ने इस साजिश को केवल भारत के खिलाफ भड़ास निकालने के लिए अंजाम दिया।







Tags:    

Similar News