आखिरकार घुटनों के बल आया पाकिस्तान, वतन लौटे 'अभिनंदन', देश कर रहा वंदन
बता दें कि बुधवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन अपने विमान मिग-21 के क्रैश होने के बाद पाकिस्तान के इलाके में चले गए थे। जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के ऊपर लगातार अभिनंदन को रिहा करने का दबाव बनाया जा रहा था।;
नई दिल्ली: पाकिस्तान से अभिनन्दन की वापसी की खुशी आज पूरा देश मना रहा है। लोग जगह जगह खुशी का इजहार कर रहे हैं। पूरा देश त्यौहार के माहौल में झूम रहा है। आज शाम बजे अभिनंदन आज भारत लौटआये हैं। इस मौके पर बाघा बार्डर पर देश के कई हजार लोग व सेना के कई अफसर वहां मौजूद हैं। भारतीय वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल भी वहां मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें— ई सोनचिरैया के चक्कर में न जमीन पर विकास आ सका और ना ही किसी की गोद में ?
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर से बाघा बार्डर करीब 23 किमी की दूरी पर है। लाहौर से वह सड़क के माध्यम से आयेंगे। अभिनंदन के वतन वापस आते ही वहां पर मौजूद हजारों लोगों ने भारत माता के जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान अभिनंदन की सुरक्षा व्यव्स्था भी काफी चुस्त दुरूस्त दिखाई दी।
बता दें कि बुधवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन अपने विमान मिग-21 के क्रैश होने के बाद पाकिस्तान के इलाके में चले गए थे। जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के ऊपर लगातार अभिनंदन को रिहा करने का दबाव बनाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें— एंजेल टैक्स: बाहरी कंपनियों को स्टार्टअप में निवेश से मिलती है TAX की छूट! आइये जानें इसके बारे में
इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय पायलट की रिहाई के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच हालात सामान्य होने की शर्त रख दी थी। इसको लेकर भारत ने कड़ा विरोध जताया था और चेतावनी दी थी कि यदि कमांडर को खरोंच भी आई तो पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इसके पहले गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश की संसद में इस बात की जानकारी दी है। इमरान खान ने कहा, “अपनी शांति की इच्छा के तहत मैं घोषणा करता हूं कि बातचीत शुरू करने के कदम के तौर पर पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के अधिकारी को रिहा करेगा।” जानकारी के अनुसार पायलट ‘अभिनंदन’ बाघा बार्डर के जरिये भारत आयेंगे।
ये भी पढ़ें— बीएसएफ पोस्ट पर पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, मुरादाबाद में घर वालों से पूछताछ
पाकिस्तान ने जारी किया एक वीडियो
अभिनंदन की वापसी के कुछ देर पहले ही पाकिस्तान सरकार के डिवटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन का बयान दिखाया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है। इस वीडियो को देखने में लग रहा है कि अभिनंदन से जबरन बयान लिया गया है। हालांकि अभाी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।