LOC पर गोलीबारी: पाकिस्तान हरकतों से बाज नहीं आ रहा, सेना अलर्ट पर
बौखलाया पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अपने मोहरे, अलगाववादियों के हौसले पस्त होते देख, अपनी पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने के मकसद से सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रही है। वह शनिवार को सुबह से पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान लगातार अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है । भारत सीमा पर पकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। आपको बता दें कि अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद से LOC पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है। अब पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में पाक ने सीज फयर तोड़ा है।
बौखलाया पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अपने मोहरे, अलगाववादियों के हौसले पस्त होते देख, अपनी पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने के मकसद से सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रही है। वह शनिवार को सुबह से पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
ये भी देखें : चंद्रयान-2 Vs पाकिस्तान! मंत्री ने तोड़ी सारी हदें, इंडिया को कहा ऐसा
अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास चौकियों को निशाना बनाया
बता दें कि पाकिस्तान ने कल भी अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे केरी बटल और पलांवाला इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी। इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। पिछले हफ्ते पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई थी जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था।
बीते मंगलवार को अखनूर तहसील के प्लांवाला सेक्टर में पाकिस्तान ने रिहायशी क्षेत्रों पर 82 एमएम के बड़े गोले दागे थे, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया था।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 139 आतंकियों को मार गिराया
हम आपको बता दें कि भारत सरकार ने आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है। यही वजह है कि इस साल के पहले आठ महीनों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 139 आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया है।
ये भी देखें : बुरा फंसा ये भारतीय खिलाड़ी, अब लटकी BCCI की तलवार
हालांकि, इन आतंकी ऑपरेशंस के दौरान सेना के विभिन्न रैंकों से जुड़े 26 जवानों को भी अपनी शहादत देनी पड़ी है।
दरअसल, अनुच्छेद-370 हटने के बाद दुनियाभर में हर मोर्चे पर पिट रहा पाकिस्तान एलओसी पर युद्ध उन्माद भड़काने की कोशिश कर रहा है।