पाकिस्तान ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने अकारण अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।;
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने अकारण अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की शुरुआत सुबह 11 बजे शुरू की गई, जिसमें छोटे हथियारों, स्वाचालित व मोर्टार का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भी मजबूती से जवाब दे रही है।
आईएएनएस