कश्मीरी लड़कों ने PAK टीम की जर्सी में खेला क्रिकेट, गाया पाकिस्तानी राष्ट्रगान
श्रीनगर : कश्मीर में जिस दिन पीएम नरेंद्र मोदी चेनानी-नाशरी टनल का उद्घाटन कर रहे थे। ठीक उसी दिन एक क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पडोसी देश पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की जर्सी में मैच खेल रहे थे। सिर्फ इतना ही नहीं मैच आरंभ होने से पहले सभी ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी गाया। मिली जानकारी के मुताबिक यह क्रिकेट मैच 2 अप्रैल को गंदेरबाल जिले के वायिल मैदान में आयोजित किया गया था।
ये भी देखें :अवैध खनन छिपाने पर अदालत सख्त, पूछा- बिना जांच के दोषियों को कैसे दे दी क्लीनचिट?
पाकिस्तानी जर्सी बाबा दरया उद दिन टीम के खिलाड़ियों ने पहनी थी। जबकि दूसरी टीम ने सफ़ेद जर्सी पहन मैच खेला। आपको बता दें, ये मैदान पुलिस थाने के करीब ही है। लेकिन वहां किसी को पता ही नहीं चल सका कि उनके इतने करीब देशद्रोही हरकतें चल रही हैं।
इस टीम के खिलाडियों को ऐसा नहीं लगता की उन्होंने कुछ भी गलत किया है। उनके मुताबिक कश्मीर विवादित इलाका है, और अल्लाह हमारे साथ है तो हमें क्यों डर लगेगा। वहीँ इसे देखने वालों के मुताबिक ऐसा होता देख उन्हें आज़ादी का अहसास हो रहा था।
एक खिलाडी के मुताबिक टीम को अलग दिखाने के लिए ऐसा किया था। हम अपने कश्मीरी भाई बहनों को ये बताना चाहते थे, कि हम कश्मीर मुद्दे को भूले नहीं हैं।
अब देखना ये होगा कि राज्य सरकार क्या कदम उठाती है। क्योंकि जिन्हें करना था, वो कर चुके अब गेंद सरकार के पाले में है।