LOC पर हाई-अलर्ट: पाकिस्तानी लड़ाकू विमान सीमा पर, सुरक्षा विभाग में हलचल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज यानी सोमवार को लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) के पास पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान दिखाई दिया है। इस पाकिस्तानी विमान को देखते ही भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से चौकन्ना हो गए हैं।;

Update:2020-11-30 14:58 IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज यानी सोमवार को लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) के पास पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान दिखाई दिया है। इस पाकिस्तानी विमान को देखते ही भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से चौकन्ना हो गए हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाकियत से फिर बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज यानी सोमवार को लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) के पास पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान दिखाई दिया है। इस पाकिस्तानी विमान को देखते ही भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से चौकन्ना हो गए हैं। साथ ही किसी भी तरह से हालात से लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हो गए हैं। दुश्मन देश के घिनौनी चालों को देखते हुए घाटी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें... स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों की संख्या दो करोड़, ‘आज़ादी के मूल्यों’ की रक्षा जरूरी

संदिग्ध चीज उड़ती हुई दिखाई दी

आज से करीब एक हफ्ते पहले बीते रविवार को भी जम्मू सीमा पर एक संदिग्ध चीज उड़ती हुई दिखाई दी थी। इसके बाद में भारतीय सुरक्षाबलों की सतर्कता से वह सीमा से ही वापस लौट गई थी। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, कि वे संदिग्ध चीज आखिर क्या थी।

इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ड्रोन से हथियार गिराने की लगातार कई बार कोशिशें कर चुका है। बात करें अगर इसी महीने की तो पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे, जिन्हें सेना बीएसएफ के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर वापस खदेड़ दिया था।

फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...LAC पर अलर्ट सेना: चीन कर रहा ऐसी तैयारी, खतरनाक टैंक मिसाइलों से नहीं डरा

आतंकी घुसपैठ की कोशिशें

नापाक पाकिस्तान पहले से ही जम्मू-कश्मीर के खिलाफ गंदे इरादों से खूनी साजिश रचते हुए भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाने की फिराक में रहा है। जिसके चलते पाकिस्तान की नजर जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे से नजदीकी और हाईवे तक चोरी छिपे पहुंचने में मदद करने वाले दरियाई नालों पर रहती है। कई ऐसी सुरंगे भी मिली है, जिनसे आतंकी घुसपैठ की कोशिशें कर चुके हैं।

आतंकियों द्वारा घुसपैठ की वारदातें हों या फिर सुरंग खोदने और ड्रोन से हथियारों की तस्करी, ये कोशिशें उन्हीं इलाकों में ज्यादा हो रही हैं जो घुसपैठ के रूट वाले दरियाई नालों और जंगल क्षेत्र के आसपास पड़ते हैं।

घाटी के बैनगलाड के चक फकीरा क्षेत्र में भी कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे, जिसे हथियारों की तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले रामगढ़ में भी ड्रोन को देखा गया था। वहीं सांबा के बंई नाले के पास भी दो बार ड्रोन देखे गए। जिनसे सेना ने सतर्कता बरतते हुए नाकाम कर दिया।

ये भी पढ़ें...तूफान ‘निवार’ हुआ भयानक: तत्काल तैनात हुई सेना, तमिलनाडु में भूस्खलन का डर

Tags:    

Similar News