दिल्ली में प्रदूषण का डबल अटैक- स्कूल बंद, बढे पार्किंग के पैसे

Update:2017-11-07 20:45 IST

नई दिल्ली : बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बुधवार तक बंद करने का आदेश दे दिया है। वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा में स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 से 3:30 तक कर दी गई है।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा मंत्री से शहर के स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने पर विचार करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, "प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए मैंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने पर विचार करने के लिए कहा है।"

केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों को अगस्त में पत्र लिखकर पुआल जलाने पर नियंत्रण लगाने का भी आग्रह किया थ।

ये भी देखें: SC का बैन असफल, दिल्ली की निकली दिवाली, 9 गुना से ज़्यादा प्रदूषण दर्ज

आपको बता दें दिल्ली भारी प्रदूषण का सामना कर रही है। इस पर काबू पाने के लिए पार्किंग की फीस को चार गुना बढ़ा दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त इनवायरमेंट एंड पॉल्युशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल अथॉरिटी की मीटिंग में ये फैसला लिया गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोग प्राइवेट वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें।

वहीं भारतीय चिकित्सा संघ ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर कहा है कि इससे लोगों को खासकर बच्चों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। आईएमए अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और हालात को देखते हुए सुबह के समय स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी करने से बच्चों के फेफड़ों पर गंभीर असर हो सकता है। जिससे उनको खतरनाक बीमारी हो सकती है। जिसको देखते हुए दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूलों को बंद कर देना चाहिए।

पीले धुंध की मोटी चादर से ढंका एनसीआर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को लोगों को हवा की बेहद खराब गुणवत्ता और धुंध की स्थिति का सामना करना पड़ा, जो पूरे साल भर के वायु प्रदूषण की सबसे गंभीर स्थिति है। सुबह से आसमान में पीले धुंध की चादर छाई रही, जो दिवाली के एक दिन बाद होने वाली स्थिति से भी अधिक गंभीर थी। प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। 21 सक्रिय प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 18 ने वायु गुणवत्ता की स्थिति को 'गंभीर' बताया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्वूआई) अपराह्न् तीन बजे 446 थी। प्रमुख प्रदूषक कणिका तत्व (पीएम) 2.5 या व्यास के साथ कणों का आकार 2.58 मीटर से कम 418 इकाइयों में दर्ज किया गया, जो दिवाली के एक दिन बाद होने वाली स्थिति से भी बदतर है। 20 अक्टूबर, 2017 को एक्वूआई 403 में दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को दर्ज सूचकांक दिवाली 2016 (31 अक्टूबर) के एक दिन बाद दर्ज किए गए सूचकांक 443 के आसपास है।

ये भी देखें :प्रदूषण और शहरीकरण के चलते 687 पौधों और जीवों की प्रजातियां संकट में

दिल्ली-एनसीआर में मिलाकर औसतन एक्वूआई 412 दर्ज किया गया, जिसे गंभीर करार दिया गया है। वहीं, सीपीसीबी द्वारा एक बजे पर रिपोर्ट की गई पीएम 2.5 का घनत्व 400 यूनिट था।

दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर पीएम 2.5 आंकड़ा स्वीकार्य सीमा से 23 से 19 गुना अधिक पाया गया।

पीएम 2.5 की सुरक्षित सीमा राष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रति घन मीटर 60 माइक्रोग्राम और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक 25 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है।

मौसम विश्लेषकों के अनुसार, पड़ोसी राज्यों में संयुक्त मौसम संबंधी कारकों और पयाली जलने से हुए प्रदूषण के कारण दिल्ली सबसे खराब 'धुंध की स्थिति' का सामना कर रही है।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के मुताबिक, आनंद विहार में दो बजे पीएम 2.5 दर्ज हुआ।

दिल्ली के विभिन्न इलाकों के एक्यूआई स्तर दर्ज किए गए, जिनमें दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (452), पंजाबी बाग (435), दिलशाद गार्डन (413), नॉर्थ कैम्पस (445), शादीपुर (466), मंदिर मार्ग (433), पूसा (453) , द्वारका (435), लोदी रोड (569), आरके पुरम (437), सिरी फोर्ट (430), मथुरा रोड (464), आया नगर (40 9), आनंद विहार (439), फरीदाबाद (412), सेक्टर 125 नोएडा (449), सेक्टर 62 नोएडा (443) और गाजियाबाद का वसुंधरा (443) शामिल रहे।

निजी मौसम अनुमान एजेंसी स्काइमेट के निदेशक महेश पलावत ने बताया, "वर्तमान में राजस्थान और हरियाणा से पश्चिमी हवाओं की गति नगण्य है, जिसके कारण हवा स्थानीय उत्सर्जन और पयाली जलाने से तैयार होने वाले प्रदूषक तत्व के साथ मिलकर सतह के निकट संघनित हो रही है। कुछ दिनों में हालांकि स्थिति सामान्य हो जाएगी।"

Tags:    

Similar News