संसद में हमले की 18वीं बरसी आज, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
साल 2001 में संसद में हुए हमले की आज 18वीं बरसी है। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
नई दिल्ली: साल 2001 में संसद में हुए हमले की आज 18वीं बरसी है। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
रामनाथ कोविंद ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'एक कृतज्ञ राष्ट्र 2001 में इस दिन आतंकवादियों से संसद का बचाव करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के अनुकरणीय शौर्य और साहस को सलाम करता है। हम अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद को हराने और खत्म करने के अपने संकल्प में दृढ़ हैं।'
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर मचा संग्राम, राजनाथ बोले- ऐसे लोग सांसद रहने लायक नहीं
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए और भारतीय लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए शहीद हुए देश के वीर जवानों व उनके परिजनों को कोटि-कोटि नमन। आपका बलिदान सभी को सदैव देश की रक्षा, उन्नति व खुशहाली के प्रति अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए प्रेरित करेगा।'
हरदीप पुरी ने किया ट्वीट
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी ट्वीट कर हमले में मारे गए लोगों को नमन किया है। उन्होंने लिखा कि, ‘उन सभी अमर शहीदों को मेरा शत शत नमन जिन्होंने 2001 में आज के दिन आतंकी हमले के दौरान भारतीय संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी। नए भारत का हर नागरिक सदैव उनके बलिदान, साहस और सेवा भाव को याद रखेगा।'
यह भी पढ़ें: अधिकारी के न आने से फूटा गुस्सा, भाकियू कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने लिखा कि, 'भारत हमेशा उन लोगों द्वारा दी गई अनुकरणीय बहादुरी को याद रखेगा जो 2001 में संसद पर कायरतापूर्ण हमले के दौरान शहीद हो गए थे। उनकी वीरता और बलिदान हमें प्रेरित करते रहेंगे। राष्ट्र आज आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। इनके अलावा उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडु ने भी संसद में हुए हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।'
साल 2001 में हुआ था हमला
ज्ञात हो कि आज ही के दिन 18 साल पहले साल 2001 में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। आतंकियों द्वारा खुलेआम की गई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने इस हमले में 5 आतंकियों को मार गिराया था। अफजल गुरु इस हमले का मास्टर माइंड था। 9 फरवरी, 2013 को हमले के दोषी अफजल गुरु को सूली पर चढ़ाया गया।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म की घटनाओं में पंजाब भी अब पीछे नहीं