राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, हरिवंश बने दोबारा उपसभापति

राज्यसभा में आज उपसभापति का चुनाव हुआ। NDA के हरिवंश फिर से उपसभापति चुने गए हैं। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा को मात दी।;

Update:2020-09-14 09:36 IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच संसद के मानसून सत्र की आज से शुरुआत हो गयी है। इस बार कोरोना के कारण सत्र में कई बदलाव हुए हैं। कहा जाये तो ये ऐतिहासिक सत्र है। जिसमे सांसदों की सुरक्षा को लेकर ऐसे इंतज़ामात किये गए हैं, जो अब तक किसी सत्र में नहीं हुआ। इसके तहत लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इस बार अलग-अलग चलेगी। वहीं इस बार प्रश्नकाल भी नहीं होगा।

राज्यसभा में आज उपसभापति का चुनाव हुआ। NDA के हरिवंश फिर से उपसभापति चुने गए हैं। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा को मात दी।

Live संसद का मानसून सत्र

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने क्या कहा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि यह दो लोगों के बीच की बात नहीं थी। अहमद फराज कहते हैं- तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें। वहीं, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हरिवंश जी का व्यक्तित्व शालीन है, वह अपनी एक अलग छवि छोड़ते हैं।

हरिवंश एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने गए

राज्यसभा उपसभापति के चुनाव में NDA को जीत मिली है। NDA के उम्मीदवार हरिवंश एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं। वो लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं।

-पीएम मोदी ने हरिवंश को एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने जानें पर बधाई दी।

-संतोष ही सुख है यह हरिवंश की घुट्टी में है।

-JDU संसद हैं हरिवंश।

-हरिवंश जमीन से जुड़े रहे हैं।

राज्यसभा के 6 सांसद कोरोना पॉजिटिव

राज्यसभा के 6 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से संक्रमित सांसदों में दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अहमद अशफाक, अशोक गस्ती, नारायण भाई, अभय भारद्वाज हैं।

ये भी पढ़ेंः फंसी मुख्तार की पत्नी: लगा गैंगस्टर एक्ट, दोनों सालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई। आज राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव भी होना है।

359 सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया

मॉनसून सत्र के पहले दिन 359 सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया।

राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है।

17 सांसद पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े समेत 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सांसदों का कोरोना का टेस्ट किया गया था।

ये भी पढ़ेंः 500 की आबादी का गावः बदलते भारत की तस्वीर में नहीं, सदियों से तरस रहा रास्ते को

प्रणब मुखर्जी को दी जा रही श्रद्धांजलि

राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सदन में श्रद्धांजलि दी जा रही है।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव होगा। टक्कर NDA के हरिवंश और विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा के बीच है।

ओम बिरला ने सांसदों का आभार जताया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आसाधरण परिस्थितियों में सदस्यों ने सक्रियता और जीवंतता से चर्चा में भाग लिया। सदस्यों ने लोकतंत्र की भावना को किया मजबूत।

ये भी पढ़ेंः खतरे में कल्याण सिंह: रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

-लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है। मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में दो बिल पास हुए। होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय आयोग 2020 और भारत में चिकित्सा पद्धति के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाने के लिए बिल पास हुए।

-राजस्थान सरकार ने बाहर ऑक्सीजन सप्लाई पर लगाई रोक, बढ़ते कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला।

-लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना के हालातो पर चर्चा की। उन्होने कहा- 13 राज्यों में मिल रहे ज्यादा केस

-लोकसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन ने 'बॉलीवुड में डग्स' का मुद्दा उठाते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग एडिक्शन है। इसपर जांच होनी चाहिए।

-संसद सत्र में असदुद्दीन ओवैसी बोले- प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस होना बहुत जरूरी

-पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है।

ये भी पढ़ेंः LPG गैस पर बड़ी खबर: मोदी सरकार को मिली जीत, पूरा हुआ लक्ष्य

सत्र से पहले बोले पीएम- एक जुट रहें सब

संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र शुरू हो रहा है, कोरोना भी है और कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे। कई विषयों पर चर्चा होगी। सभी का अनुभव है कि सदन में जितनी गहरी चर्चा होती है, उससे देश को, संसद को फायदा होता है। हम सब इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। पीएम ने इस दौरान सांसदों से चीन सीमा के मुद्दे पर एक स्वर में सैनिकों के साथ खड़े होने की बात कही।

ये भी पढ़ेंः मानसून सत्र शुरु: दो शिफ्टों में चलेगा सदन, पहली बार बैठने की अलग व्यवस्था

लोकसभा की कार्यवाही शुरू, प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि

संसद में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सबसे पहले सदन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई है। स्पीकर ओम बिरला ने प्रणब मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक सफल वक्ता और प्रशासक थे। उनका ज्ञान और अनुभव अद्वितीय था।

लोकसभा की कार्यवाही (Photo Twitter)

उपसभापति का चुनाव आज:

आज राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव होना है। इसमें मुकाबला हरिवंश और मनोज झा के बीच है। बता दें कि हरिवंश NDA के उम्मीदवार हैं तो मनोज झा विपक्ष की ओर से मैदान में हैं।

ये भी पढ़ेंः IPS ने की हत्या! आरोप लगाने वाले कारोबारी की मौत, अखिलेश ने उठाए सवाल

विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घरेंगे

विपक्षी पार्टियां संसद में अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार को घेरना चाहती है। इसके अलावा LAC पर चीन के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार से सवाल-जवाब करेगा। कोरोना के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी है।

लोकसभा की कार्यवाही (Photo Twitter)

संसद में बदलाव:

मानसून सत्र के दौरान सांसदों के बैठने की व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। संसद के इतिहास में पहली बार दोनों सदनों के चैंबर और गैलरी का इस्तेमाल भी किया जाएगा। कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

राज्यसभा के सदस्य दोनों चैंबर और गैलरी में बैठेंगे। साठ राज्यसभा सदस्यों की बैठने की व्यवस्था राज्यसभा के चैंबर में और 51 सांसदों के बैठने की व्यवस्था गैलरी में की गई है। बाकी सांसदों को लोकसभा के चैंबर में बैठाने का फैसला किया गया है। लोकसभा की बैठक के दौरान भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News