Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित, मणिपुर मसले पर राज्यसभा में हंगामा जारी
Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज यानी कि गुरुवार (27 जुलाई) को छठवां दिन है। संसद की कार्यवाही जिस दिन से शुरू हुई है, उसी दिन से दोनों सदनों में मणिपुर मसले को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है।
Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज यानी कि गुरुवार (27 जुलाई) को छठवां दिन है। संसद की कार्यवाही जिस दिन से शुरू हुई है, उसी दिन से दोनों सदनों में मणिपुर मसले को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है। पिछले पांच दिनों में मणिपुर मुददे पर संसद की कार्यवाही ज्यादातर स्थगित ही रही है। आज गुरुवार को संसद को दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिल रहा है। संसद में समूचे विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर बयान दें, जबकि सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है। विपक्षी दलों के द्वारा बुधवार को सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया। लेकिन, अविश्वास प्रस्ताव पर अभी चर्चा होना बांकी है।
विपक्षी सांसदो के काले कपड़े पहने पर पीयूष गोयल ने साधा निशाना
विपक्षी सांसदों के सांसदों के काले कपड़े पहनकर आने पर राज्यसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि ये काले कपड़े पहनने वाले समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत क्या है। जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है। इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है। लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में रोशनी आएगी।
लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित
मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
विपक्षी सांसदों की सदन में नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मणिपुर मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं।
राज्यसभा में भी स्थगन का नोटिस
आरजेडी सांसद मनोज झा, द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और सैयद नसीर हुसैन और आप सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया है।
अविश्वास प्रस्ताव पर आज ही चर्चा की मांग
लोकसभा में अविश्वास प्रस्तवा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पेश किया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बताया कि ये अविश्वास प्रस्ताव केवल कांग्रेस का नहीं है। ये अविश्वास प्रस्ताव इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की तरफ से लाया गया है। नियम के अनुसार 10 दिनों के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होती है, लेकिन विपक्षी गठबंधन ने गुरुवार यानी कि आज ही प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है।