मानसून सत्र: सरकार ने बदले तेवर, हटाया गया प्रश्नकाल, ऐसे होंगे सवाल-जवाब
इस बार सत्र से प्रश्नकाल को हटा दिया गया है। इस मसले पर विपक्ष द्वारा कड़ी आपत्ति जताने के बाद सरकार ने कुछ बदलाव किया है।
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के आयोजन के लिए दोनों सदनों में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इस बीच खबर है कि इस बार सत्र से प्रश्नकाल को हटा दिया गया है। इस मसले पर विपक्ष द्वारा कड़ी आपत्ति जताने के बाद सरकार ने कुछ बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: 500 सैनिक भागे: भारत के एक वार से कांप उठा चीन, सेना ने बुरी तरह खदेड़ा
लिखित में सवाल पूछ सकेंगे सांसद
बताया जा रहा है कि अब संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सांसद लिखित में सवाल पूछ सकेंगे, जिसका जवाब भी लिखित में ही दिया जाएगा। आज यानी गुरुवार को संसद के मानसून सत्र से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस अधिसूचना में कहा गया है कि सांसदों को सूचित किया जाता है कि इस बार राज्य सभा में प्रश्नकाल नहीं होगा। ऐसे में सभी सदस्य अपने सवाल पहले दे सकते हैं जिनका लिखित जवाब मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2020: BCCI दल का ये सदस्य हुआ कोरोना पॉजिटिव, खेल पर पड़ सकता है असर
14 सितंबर से शुरू होने जा रहा है मानसून सत्र
बता दें कि पहले भी यह संभावना व्यक्त की गई थी कि सत्र के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल में कटौती की जा सकती है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। 14 सितंबर से शुरू होने वाला मानसून सत्र बिना कोई अवकाश एक अक्टूबर तक चलेगा। लोक सभा (Lok Sabha) पहले दिन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बैठेगी। बाकी दिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठक होगी।
यह भी पढ़ें: भारी बारिश से तबाही: अचानक मौसम ने ली करवट, तापमान में होगी भारी गिरावट
दोनों सदनों की कुल 18 बैठकें होंगी
इसी तरह राज्य सभा (Rajya Sabha) पहले दिन यानी 14 सितंबर को दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठेगी लेकिन बाकी दिन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक ही बैठेगी। संसद के दोनों सदनों की कुल 18 बैठकें होंगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना: अभी-अभी बीजेपी सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी को लेकर आई ये बड़ी खबर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।