Parliament Monsoon Session 2023: केंद्रीय मंत्री सिंधिया का विपक्ष पर शायराना तंज-'औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी...'

Parliament Monsoon Session 2023: विपक्षी गठबंधन के नए नाम I.N.D.I.A. पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'ये लोग सिर्फ नाम बदलते हैं, सामान वही है। इनकी दुकान मोहब्बत की नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की है।;

Update:2023-08-10 16:25 IST
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Social media)
Parliament Monsoon Session 2023: विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर गुरुवार (10 अगस्त) को भी लोकसभा में चर्चा हुई। अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को निचले सदन में पेश किया था। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज कहा कि, ये अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि हम पीएम मोदी को सदन तक खींच लाए। इससे पहले विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया।

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मणिपुर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस को हर मुद्दे पर पटकनी दी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल पर वार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, 'राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है। जबकि, मोदी ने पूर्वोत्तर राज्य को विश्व के साथ जोड़ा, जिनका नॉर्थ ईस्ट के साथ दिल का रिश्ता है। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट से दुश्मनों को खदेड़ कर बाहर किया। जिस पीएम मोदी के रोम-रोम में भारत माता बसती हो, उसके लिए ऐसी बात की गई।

'औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी...'

कांग्रेस पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, 'अधीर रंजन चौधरी ने पूछा कि मणिपुर के सांसद क्यों नहीं बोल रहे? उस वक्त जब आपकी सरकार (1993) केंद्र और राज्य में थी तब मणिपुर के सांसद ने रोते-रोते पार्लियामेंट में कहा था कि राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती। उसका पास फंड नहीं है। उसके पास हथियार खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं। कृपया, ये मान लीजिए कि मणिपुर भारत का ही हिस्सा है।' सिंधिया ने आगे कहा कि, कांग्रेस को बोलने से पहले ये सब देखना चाहिए। सिंधिया ने कहा, मुझे मुजफ्फर वारसी का एक शेर याद आ रहा है, 'औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी, अपने गिरेबान में झांका नहीं जाता।'
सिंधिया ने कहा- 'आपने ही मुझे चेंज कराया'

ज्योतिरादित्य सिंधिया संसद में जब बोल रहे थे तब पीछे से आवाज आई कि, 'वो दो साल में चेंज हो गए'। आपको बता दें कि, सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। विपक्ष नेता के इस पर तंज कस रहे थे। इस पर सिंधिया कहते हैं, 'आपने ही चेंज कराया मुझे, कान खोलकर सुन लो, अब मेरा मुंह मत खुलवाना।'
I.N.D.I.A. गठबंधन पर सिंधिया का वार

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.पर भी सिंधिया ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि, 'ये लोग सिर्फ नाम बदलते हैं। सामान वही है। इनकी दुकान मोहब्बत की नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, 'ये कहते हैं कि 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' लाएंगे। इनकी खुद की दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण का है। केवल दुकान का नाम बदलता है, सामान वही है। सिंधिया ने ये भी कहा, 'मुझे इस पर राहत इंदौरी का शेर याद आता है कि, 'नए किरदार आते जा रहे हैं, लेकिन नाटक पुराना चल रहा है।' सिंधिया बोले, अधीर रंजन चौधरी ने माना कि I.N.D.I.A. मजबूरी का गठबंधन है।'

Tags:    

Similar News