Parliament News: भाई को बचाने सामने आईं प्रियंका, BJP के सांसदों पर लगाये गंभीर आरोप, अमित शाह को लेकर कही बड़ी बात!
Parliament News: आज संसद में हुई धक्कामुक्की ने देश की राजनीति को एक बार फिर गर्मा दिया है। जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया । इस बीच, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के बचाव में सामने आईं।
Parliament News: आज संसद में हुई धक्कामुक्की ने देश की राजनीति को एक बार फिर गर्मा दिया है। जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया । इस बीच, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के बचाव में सामने आईं। उन्होंने सत्ता पक्ष के सांसदों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी की गई। प्रियंका ने आरोप लगाया कि यह सब एक साजिश के तहत किया गया, ताकि गृह मंत्री अमित शाह को बचाया जा सके। प्रियंका के तीखे शब्दों से राजनीति में नया तूफान आ गया है, और अब सबकी नजर इस ताजा विवाद पर टिकी हुई है।
वायनाड सांसद ने मीडिया से बात करते हुये कहा, राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है। इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की। अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है। इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें। इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता? मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें।
विपक्ष ने निकाला था विरोध मार्च
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर आज विरोध मार्च निकाला। वे राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करते हुए मकर द्वार तक मार्च कर रहे थे।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वे(भाजपा) अपनी आत्मरक्षा के लिए विरोध कर रहे । उन्होंने कल ही अमित शाह के माध्यम से बाबासाहेब अंबेडकर को बहुत नुकसान पहुंचाया। कल भाजपा के सोशल मीडिया ने क्या किया? उन्होंने अंबेडकर जी की जगह सोरोस की तस्वीर लगा दी और वे फिर से उनका मजाक उड़ा रहे हैं। यह फिर से अंबेडकर जी का अपमान है। मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं? ये चीजें उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं।