Parliament Special Session Live: पं नेहरू की गूंज और अटल बिहारी के शब्द आज भी हमें प्रेरित करते और दिशा देते हैं बोले- पीएम मोदी
विशेष सत्र में ये चार बिल हो सकते हैं पेश
संसद के इस विशेष सत्र के दौरान चार विधेयक चर्चा और पारित करने के लिए पेश किए जा सकते हैं। इनमें एडवोकेट एमेंडमेंट बिल 2023, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन आफ पीरियोडिकल्स बिल 2023, पोस्ट आफिस बिल 2023 और चीफ इलेक्शन कमीश्नर एवं अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वाइंटमेंट एंड सर्विस बिल का नाम शामिल है।
आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर होगी चर्चा
सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने बताया कि, पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन के पहले दिन की कार्यवाही संसद की पुरानी बिल्डिंग में होगी। जोशी ने कहा, पहले दिन संविधान सभा से लेकर संसद के 75 साल के सफ़र, उपलब्धियों, अनुभव और और हमने क्या सीखा, इस पर चर्चा होगी। दूसरे दिन 19 सितम्बर को पुराने संसद भवन में एक फ़ोटो सेशन होगा। जिसके बाद 11 बजे सुबह में संसद के सेंट्रल हाल में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रह्लाद जोशी ने बताया कि, 19 सितम्बर को ही संसद के नए भवन में पहला संसद सत्र शुरू होगा। सामान्य सरकारी कामकाज 20 सितम्बर से आरंभ होंगे।
हमारी पार्टी 'सर्व धर्म सम भाव' में विश्वास रखती है : शशि थरुर
संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 9 बिंदु बताते हुए पत्र लिखा था लेकिन कोई जवाब नहीं आया।" सनातन धर्म पर उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी 'सर्व धर्म सम भाव' में विश्वास रखती है। हम हर धर्म का सम्मान करते हैं।