Parliament Winter Session 2024 :पहले भाषण में प्रियंका गांधी का हल्ला बोल, अखिलेश भी हुये फायर, लोकसभा में संविधान पर जमकर बहस

Report :  Network
Update:2024-12-13 14:46 IST
Live Updates - Page 2
2024-12-13 06:23 GMT

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी हो रही है। शुक्रवार को राज्यसभा में 55 विपक्षी सांसदों ने जज के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव राज्यसभा महासचिव को सौंपा। ये प्रस्ताव कपिल सिब्बल की अगुवाई में सौंपा गया। इस प्रस्ताव पर विवेक तन्खा, दिग्विजय सिंह, पीपी विल्सन, जॉन ब्रिटास, केटीएस तुलसी समेत 55 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं।

2024-12-13 06:23 GMT

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आप किसान के बेटे हैं तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं

राज्यसभा में आज भी जबरदस्त हंगामा जारी है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर भड़क गए हैं। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि मैंने आपको बहुत बर्दाश्त किया है, लेकिन आपको किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इस पर कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं।


2024-12-13 06:15 GMT

मैं किसान का बेटा हूं झूकता नहीं हूं: उपराष्ट्रपति धनखड़

आप लोगों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर उपराष्ट्रपति धनखड़ और खरगे में तीखी बहस हुई। इस दौरान धनखड़ ने कहा, मैं किसान का बेटा हूं झूकता नहीं हूं।

2024-12-13 06:12 GMT

पाकिस्तान पर जयशंकर ने कहा, हम आतंकवाद मुक्त चाहते हैं

लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर जवाब देते हुए कहा कि गेंद पूरी तरह से पाकिस्तान के पाले में है। हम आतंकवाद मुक्त चाहते हैं।

2024-12-13 06:11 GMT

संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 14वां दिन है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया। लोकसभा में आज से संविधान पर चर्चा भी शुरू होगी। संविधान पर चर्चा 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

2024-12-13 06:05 GMT

संविधान पर चर्चा की मांग हमने की थीः खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि संविधान पर चर्चा की मांग हमने की थी। ये लोग स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं। देश में गवर्नेंस ठीक नहीं है। इसलिए संविधान पर चर्चा जरूरी है। वन नेशन, वन इलेक्शन बिल से जुड़े सवाल पर खड़गे ने कहा कि अभी बिल में क्या है और क्या नहीं, ये पता नहीं है। जब बिल सदन में आएगा तो उस पर चर्चा करेंगे।

Tags:    

Similar News