जनता को बड़ी राहत: पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कमी, ऐसे चेक करें नया रेट
मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर घट कर 81.06 रुपये और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर कम होकर 71.28 रुपये पर आ गया है।;
नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को फिर राहत मिली है। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर घट कर 81.06 रुपये और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर कम होकर 71.28 रुपये पर आ गया है।
सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी की है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 82.59 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि इन शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 71.28 रुपये, 77.74 रुपये, 74.80 रुपये और 76.72 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें...सोनू सूद ने मणिकर्णिका पर निकाली भड़ास, कहा- इसलिए नहीं किया कंगना संग काम
नोएडा में पेट्रोल 81.58 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये, पटना में 83.73 रुपये और चंडीगढ़ में 77.99 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत हो गई है। जबकि डीजल नोएडा में 71.69 रुपये प्रति, लखनऊ में 71.61 रुपये, पटना में 76.80 रुपये और चंडीगढ़ में डीज़ल 70.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जुलाई में सिर्फ डीजल ही हुआ महंगा
बीते जुलाई की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल के ही दाम बढ़ाए थे। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी की गई थी। इसकी वजह डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। अब तीन सितंबर से तीन बार में डीजल प्रति लीटर 40 पैसे सस्ता हो चुका है।
यह भी पढ़ें...अधिकारी बनकर फर्जी शिक्षक करने लगा गंदा काम, एसटीएफ ने धर दबोचा
अगस्त में 1.65 रुपये पेट्रोल के दाम बढ़े
बीते अगस्त महीने में 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी। पिछले महीने के अगस्त के मध्य से पेट्रोल की कीमतों में बढ़नी शुरू हुई थीं जो एक सितंबर तक जारी रही। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 दिन में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था, लेकिन अभी छह दिनों से पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ी थी।
यह भी पढ़ें...उमा भारती ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, वीडियो आया सामने, दिखी इतनी उत्सुक
ऐसे पता करें अपने शहर में दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS से भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।P