वाहनचालकों को झटका: इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, लगातार छठे दिन बढ़े दाम

शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल के दामों में 57 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ तो वहीं डीजल के दामों में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।;

Update:2020-06-12 09:57 IST

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। दरअसल पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल फिर एक बाद महंगा हो गया। बता दें कि पिछले 6 दिनों से लगातार तेल की कीमत बढ़ती जा रही है।

ये है पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत:

शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल के दामों में 57 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ तो वहीं डीजल के दामों में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में पेट्रोल डीजल के दाम

बता दें कि एक दिन पहले यानी गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिका और डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.22 रुपये लीटर हो गई थी। वहीं आज दिल्ली में कल की तुलना में आज फिर दाम बढ़े और अब पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

ये भी पढ़ेंः इन राज्यों ने लगी पाबंदी: खत्म कर दी अनलॉक की छूट, लिया ये बड़ा फैसला

इन शहरों में फ्यूल के दामों में इतनी बढ़ोतरी

-इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 76.48 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का दाम 68.70 रुपये प्रति लीटर हो गए।

-मुंबई में पेट्रोल 81.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.48 रुपये लीटर बिक रहा है।

-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 78.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल बढ़कर 71.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

ये भी पढ़ेंः इस सिंगर ने 3 साल तक छुपा रखी ये बात, अब किया इजहार

 

6 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम

गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इन छ दिनों के अंदर पेट्रोल के दाम में अब तक 3.31 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल की कीमत 3.42 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News