पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, जानिए अपने शहर के रेट्स

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद आज कीमत स्थिर रहीं। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी।

Update:2023-08-08 16:07 IST

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद आज कीमत स्थिर रहीं। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी। बता दें कि अक्टूबर महीने में पेट्राल की कीमतों में अभी तक 1.29 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हुई है और वहीं डीजल का रेट 1.03 रुपये लीटर कम हुआ है।

यह भी पढ़ें: PMC के बाद एक और बैंक ने किया करोड़ों का घोटाला, 1 लाख लोग प्रभावित

यहां पर इतने हैं पेट्रोल-डीजल के दाम-

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में आज यानि रविवार को पेट्रोल 73.32 रुपये प्रति लीटर के पुराने कीमत पर बिक रहा है। वहीं डीजल 66.46 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.97 रुपये, मुंबई में 78.93 रुपये और चेन्नई में 76.14 रुपये प्रति लीटर के पुराने स्तर पर बना हुआ है। वहीं डीजल कोलकाता में 68.82 रुपये, मुंबई में 69.66 रुपये और चेन्नई में 70.20 रुपये पर बिक रहा है।

रोज सुबह 6 बजे लागू होते हैं नए दाम-

बता दें कि हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं। रोज सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल की नई कीमत लागू हो जाती हैं। इनकी कीमत में में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बाद कीमत दोगुनी हो जाती है।

SMS के जरिए पता कर सकते हैं रेट-

अगर आपको पेट्रोल-डीजल की कीमत जाननी है तो SMS के जरिए ग्राहक किसी विशेष रजिस्टर्ड नंबर पर SMS भेजकर नई कीमतों को जान सकता है, उन्हें Message के जरिए वर्तमान कीमत के बारे में सूचित किया जाएगा। इंडियल ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को SMS भेज सकते हैं। बीपीसीएल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर SMS कर सकते हैं। एचपीसीएल ग्राहक HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 को SMS भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आज देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, जानें अपने यहां का हाल

Tags:    

Similar News