पेट्रोलियम मंत्रालय ने दिया आदेश, LPG पर सब्सिडी के लिए अब देना होगा आधार कार्ड

Update:2016-10-05 11:58 IST

नई दिल्लीः सरकार ने एलपीजी सब्सिडी लेने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग एलपीजी में सब्सिडी चाहते हैं उन्हें अपने आधार कार्ड का प्रमाणपत्र देना होगा और उन्हें आधार कार्ड वैरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी। इसके लिए सरकार ने लोगों को 30 नवंबर तक का समय दिया है।

आधार कार्ड बनवाने के लिए दिया 30 नवंबर तक का समय

सरकार एक एलपीजी उपभोक्ता को 12 सिलेंडर सब्सिडी दामों पर देती है। इसके लिए सरकार सब्सिडी को उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर कर देती है, जिससे वह सिलेंडर आसानी से खरीद सके। जिन लोगों के पास अभी तक आधार कार्ड नहीं हैं उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है।

ये भी पढ़ें...PM मोदी की पहल ने देश के खजाने को किया मलामाल, सब्सिडी लीकेज पर लगाम

मंत्रालय ने इसे पूरे देश में किया लागू

यह आदेश असम, जम्मू-कश्मीर और मेघालय को छोड़कर पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि जब तक लोगों के आधार कार्ड नहीं उपलब्ध होते हैं तब तक किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, फोटो वाली पासबुक या आधार कार्ड के आवेदन वाली पर्ची के आधार पर यह सब्सिडी जारी कि जाएगी।

 

 

Tags:    

Similar News