नहीं मिला पैसा: PM किसान सम्मान निधि का ऐसे उठायें फायदा, इस नंबर पर करें कॉल
अटल जयंती के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार यानी 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी कर दी।;
नई दिल्ली: किसान आन्दोलन का आज 30 वां दिन हैं। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को फिर से चिट्ठी लिखकर बातचीत की टेबल पर लौटने की अपील की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के किसानों से संवाद किया। उन्होंने किसान सम्मान निधि की नई किस्त जारी की, जिसके तहत नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे गए।
बीजेपी की 2500 किसान चौपाल का आयोजन
अटल जयंती के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार यानी 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी कर दी। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर किस्त का पैसा जारी किया।
यह पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंच गया। मोदी ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस योजना के तहत साल में 2,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है। इस तरह हर चार महीने पर किसानों के खाते में यह पैसा जाता है।
खाते में पैसे नहीं आए हैं तो इस नंबर पर शिकायत करें
अधिकतर किसानों के बैंक अकाउंट में यह रकम क्रेडिट भी हो चुकी है। इसके बावजूद अगर आपके खाते में रकम नहीं पहुंची तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। आप चाहे तो इस हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
किसानों की सुविधा के लिए कई टोल फ्री नंबर
सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए कई टोल फ्री नंबर भी जारी किए ताकि यदि किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर ना हो या देरी हो जाए तो यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ये भी देखें: बेकाबू हुए किसान, रोकने के चक्कर में BJP के दर्जनों नेताओं ने खाई पुलिस की लाठियां
-PM-किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
-PM-किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
-PM-किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
-PM-किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
-PM-किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
-सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan।gov।in पर विजिट करना होगा।
-इसके बाद ऊपर की तरफ आपको Farmers Corner दिखेगा।
-आपको उस पर क्लिक करना होगा।
-इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको आधार नंबर, काउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
ये भी देखें: 51 बार कांपी धरती: सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली वालों को, ये भयानक भूकंप के संकेत
ऐप के जरिए भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं
इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद अब आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि में है या नहीं। अगर आपका नाम रजिस्टर्ड है तो आपका नाम मिल जाएगा। इसके अलावा आप ऐप के जरिए भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपको लिस्ट में नाम है या नहीं है। पीएम किसान मोबाइल ऐप ऐसे करें डाउनलोड पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना बहुत आसान है, बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1: अपने मोबाइल में प्ले स्टोर एप्लिकेशन पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद आपको पीएम-किसान मोबाइल ऐप टाइप करना है।
स्टेप 3: पीएम-किसान मोबाइल ऐप स्क्रीन पर दिखाई देगा बस इसे डाउनलोड करें।
ये भी देखें: शादी के नाम पर 10 लाख की ठगी, बारात में रोटी बनाने आई लड़की से करा दिया विवाह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।