काशी में जश्न: बनारसियों ने ऐसे मनाया पीएम मोदी जन्मदिन, हर तरफ दिखा उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। कहीं दीप जलाए गयें तो कहीं पर गीतों के जरिये अपने सांसद को मुबारकबाद दी गई।;
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। कहीं दीप जलाए गयें तो कहीं पर गीतों के जरिये अपने सांसद को मुबारकबाद दी गई। युवाओं की टोली ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देने की कोशिश की। कुल मिलाकर सुबह से शाम तक बनारस पीएम मोदी के जन्मदिन के जश्न में डूबा नजर आया।
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: ऐसे लोगों की उम्मीदवारी होगी कैंसिल, चुनाव लड़ने पर लगेगा बैन
युवाओं ने लगाया योजनाओं का पेड़
पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन पर कमिश्नरी सभागार में 17 पेड़ लगाये गये। पीपल फ़ॉर पीपुल्स संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। संस्था के सचिव और युवा ब्लॉगर वैभव दिवेदी ने मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल को योजना के साथ 17 पेड़ लगाने का टास्क सौंपा। युवाओं की इस पहल का मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने भी स्वागत किया और टास्क पूरा करने का वादा किया।
ये भी पढ़ें: कंगना का चौंकाने वाला खुलासा: करीना कपूर और सारा अली फंस गई, देना होगा जवाब
मुस्लिम बस्तियों में बजे ढोल नगाड़े
पीएम मोदी के जन्मदिन की खुशियां बनारस के मुस्लिम बस्तियों में भी देखने को मिली। कुछ इलाकों में मोदी के जन्मदिन पर उत्सव सरीखा उत्साह देखने को मिला।
दालमंडी इलाके में लोगों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी। दूसरी ओर कुछ जगहों पर सुबह से ही हवन पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। भोजूबीर इलाके में समाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने 70 किलो के लड्डू को काटा। बनारस के एक रेसटोरेंट ने दीपों की माला बनाकर जन्मदिन का जश्न मनाया।
ये भी पढ़ें: कल SBI का बदला नियम: ATM के नियम होंगे अलग, अब ऐसे निकलेंगे पैसे
सोमा घोष ने दी संगीत के जरिये बधाई
शास्त्री संगीत गायिका सोमा घोष ने संगीत के जरिये पीएम को लेकर अपनी भावनाएँ रखी। उन्होनें सोशल मीडिया पर संगीत का एक वीडियो पोस्ट किया। एक तरफ बनारस की जनता अपने सांसद का अपने तरीके से स्वागत करती दिखी तो दूसरी ओर बीजेपी कार्यकताओं
ने सेवा सप्ताह के रूप में मोदी का जन्मदिन मनाया।
रिपोर्ट: आशुतोष सिंह
ये भी पढ़ें: BJP में शोक की लहर: नहीं रहे ये दिग्गज नेता, कोरोना से पाए गए थे संक्रमित
मोदी सरकार को झटका: वेदांता ने जीता 499 मिलियन डालर का केस, ये था मामला