पटना: बिहार में तेजस्वी के मामले में बढ़ी तल्खी के बीच महागठबंधन से नाता तोड़ने और बीजेपी से हांथ मिलाने के बाद पहली बार सूबे के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक साथ एक मंच पर होंगे। राज्य के मोकामा में आज यानी 14 अक्टूबर को दोनों नेता एक साथ सार्वजानिक मंच पर जनता को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें...पहले कहा संघ मुक्त भारत, अब RSS प्रमुख के साथ मंच साझा करेंगे नितीश
हालांकि बिहार में सरकार बनने के बाद 25 अगस्त को पूर्णिया में दोनों ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। साथ ही प्रधानमंत्री बनने के बाद भी कई बार मोदी और नीतीश मंच साझा कर चुके है लेकिन सहयोगी बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब किसी जनसभा में दोनों नेता साथ होंगे।
शनिवार को पीएम मोदी पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और इस समारोह में शल्य और भीष्म विवाद के बाद बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा भी उनके सामने होंगे और महागठबंधन टूटने के बाद पहली बार लालू भी उनके सामने पड़ सकते है, लेकिन सबकी नजरें पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर टिकी रहेंगी। मोकामा में आयोजित सभा में पीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें...दोस्ताना के बाद पहली बार पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के मिलेंगे सुर
दरअसल, पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने पीएम मोदी 14 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं। इस दौरान पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसमें मोकामा में 6 लेन ब्रिज का गंगा नदी पर प्रस्ताव है। जिसके बाद मोकामा में पीएम मोदी और सीएम नीतीश एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
भले ही पीएम बिहार को विकास की कई योजनाओं का तोहफा देंगे लेकिन जनता और सियासी गलियारी में रहने वालों की नजरें दोनों नेताओं के एक साथ मंच पर देने वाले संबोधन पर होंगी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
पीएम मोदी 14 अक्टूबर को सुबह 10.40 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए सायंस कॉलेज सड़क मार्ग में जाएंगे। शताब्दी समारोह समाप्त होने के बाद पीएम पटना एयरपोर्ट आएंगे और यहां से मोकामा के लिए हवाई मार्ग से रवाना होंगे। मोकामा में दोपहर एक बजे वे 3031 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे।
इन योजनाओं में मोकामा में गंगा पर छह लेन का पुल, औंटा-सिमरिया व बख्तियारपुर-मोकामा सड़क का चार लेन में चौड़ीकरण, महेशखुंट-सहरसा-पूर्णिया और बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा दो लेन सड़क शामिल है।
इन योजनाओं के अलावा पीएम मोदी पटना शहर के चार सीवरेज प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे, जिनकी लागत 738 करोड़ है।
-10.40 बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे
-11.00 बजे पटना एयरपोर्ट से सायंस कॉलेज पहुंचेंगे
-01.00 बजे पटना एयरपोर्ट से मोकामा रवाना होंगे
-02.40 बजे मोकामा से पटना के लिए रवाना होंगे
-03.15 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे