पीएम मोदी ने कहा- अगर युवाओं को मिले मौका तो बदल सकते हैं तकदीर और तस्वीर
शिमला: पीएम नरेंद्र मोदी ने ढाई हजार रुपए में 500 किमी. की एयर ट्रैवल वाली क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' (उड़े देश का आम आदमी) की पहली फ्लाइट को जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अगर मौका दिया जाए तो वो तकदीर और तस्वीर दोनों बदल सकते हैं।
और क्या बोले पीएम मोदी ?
-पूरी दुनिया में हवाई सफर का सबसे ज्यादा स्कोप भारत में है।
-पहले एयरलाइंस में राजा महाराजा ही सफर करते थे। उस समय एयरलाइंस में भी राजा महाराजा का फोटो लगा था।
-जब अटलजी की सरकार थी- मैंने पूछा था कि क्या ये लोगों नहीं बदल सकते हैं।
-तब एक आम आदमी की इमेज वाला लोगो बनाया गया। हमें इस राजा-महाराजाओं की सोच बदलना है।
-देश का गरीब हवाई चप्पल पहनता है। मैं चाहता था कि हवाई चप्पल वाला व्यक्ति हवाई जहाज में बैठे। आज वो बात सच हो रही है।
-देश में आज कोई एविएशन पॉलिसी नहीं है। एक पॉलिसी बनाएं और सभी कंपनियों को इसमें कसें।
-मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने इसे बनाने का फैसला किया है।
-अगले एक साल में 30 से 35 एयरपोर्टों से कनेक्टिविटी को जोड़ेंगे।
-इस सुविधा से हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा।