पीएम मोदी ने रमजान महीने के प्रारंभ होने पर दी बधाई
इस्लामिक कैलेंडर का यह नौवां महीना है जब मुसलमान सुबह से सूर्यास्त तक भोजन और पानी ग्रहण नहीं करते हैं। रमजान के समापन पर ईद-उल फितर मनाया जाता है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने के शुभारंभ पर सोमवार को लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रमजान के पवित्र महीने के शुरू होने पर बधाई। यह पावन महीना हमारे समाज में सौहार्द्र, खुशहाली और भाईचारा बढाए।’’ रमजान का महीना मंगलवार को शुरू होगा।
ये भी पढ़ें— मिसाइल विध्वसंक INS रंजीत नौसेना से हुआ रिटायर
इस्लामिक कैलेंडर का यह नौवां महीना है जब मुसलमान सुबह से सूर्यास्त तक भोजन और पानी ग्रहण नहीं करते हैं। रमजान के समापन पर ईद-उल फितर मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें— PM की दूरगामी सोच के चलते विश्व में बज रहा है भारत का डंका: सुषमा स्वराज
(भाषा)