PM मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, धूमधाम से मनाया गया रंगोत्सव

देशभर में रंगों का त्यौहार होली 13 फ़रवरी को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Update:2017-03-13 11:28 IST

नई दिल्ली: पूरे देश में रंगों का त्यौहार होली सोमवार (13 फ़रवरी) को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अवसर में देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।



एकता का इंद्रधनुष कायम करें

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने होली पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूं कि रंगों का यह त्योहार देश की विविध रंगों की संस्कृति में एकता का इंद्रधनुष कायम करें। हम खुशहाली फैलाएं और जरूरतमंदों तथा दलितों के साथ अपनी खुशी साझा करें।

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक 'होली'

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हामिद अंसारी ने कहा कि रंगों का त्योहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मैं इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं और राष्ट्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं।







Tags:    

Similar News