पीएम मोदी से मिले अभिजीत बनर्जी, कहा- भारत को गर्व है

फोटो शेयर करते हुए मोदी ने कहा पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने अभिजीत बनर्जी के साथ विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि भारत को अभिजीत बनर्जी की उलब्धियों पर गर्व है।;

Update:2019-10-22 13:09 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह अर्थशास्त्र में नोबेल जीतने वाले भारतीय अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद पीएम ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर किया।

फोटो शेयर करते हुए मोदी ने कहा पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने अभिजीत बनर्जी के साथ विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि भारत को अभिजीत बनर्जी की उलब्धियों पर गर्व है।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी! अमेरिका का फूटा ग़ुस्सा, इमरान की हालत खराब

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ''नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ उत्कृष्ट बैठक। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ ​​दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।''

बता दें कि भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो को वर्ष 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया जाएगा। तीनों अर्थशास्त्रियों को यह पुरस्कार ‘वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किये गये कार्यों के लिये दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-बड़ी खुशखबरी: अब रेलवे के सफर में मिलेगा मुआवजा, अगर हुआ ऐसा…

Tags:    

Similar News