Raksha Bandhan 2023: PM मोदी की पाकिस्तानी बहन आ रही हैं दिल्ली, खुद बांधेंगी राखी, इस बार भाई को देंगी ये गिफ्ट

PM Modi Pakistan Sister: पीएम मोदी की 'राखी बहन' मोहसिन शेख ने 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी बात रखी। बोलीं, 'निःसंदेह नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वो इसके हकदार हैं।'

Update:2023-08-22 20:17 IST
PM Modi Pakistan Sister (Social media)

Raksha Bandhan 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Rakhi Sister) की पाकिस्तानी मूल की बहन इस साल भी राखी बांधने भारत आएंगी। पीएम मोदी की इस खास बहन का नाम कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Shaikh) है। इन्हें नरेंद्र मोदी की 'राखी बहन' के नाम से भी जाना जाता है। मोहसिन शेख इस साल भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर प्रधानमंत्री को राखी बांधने दिल्ली आएंगी। आपको बता दें, मोहसिन शेख बीते 30 वर्षों से हर साल नरेंद्र मोदी को राखी भेजती रही हैं।

गौरतलब है कि, कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Shaikh) अपनी शादी के बाद पाकिस्तान से भारत आ गईं। कमर मोहसिन ने मीडिया को बताया कि, 'इस बार मैंने राखी स्वयं बनाई है। मैं उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) कृषि पर एक किताब भी उपहार में दूंगी। क्योंकि, 'भाई' को पढ़ने का शौक है। उन्होंने कहा, पिछले दो-तीन वर्षों से मैं कोविड-19 (COVID-19) के कारण जाने में असमर्थ थी। मगर, इस बार मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगी।'

'मैं जब भी राखी बांधती....'

कमर मोहसिन शेख ने आगे बताया, 'मैंने उनके (पीएम मोदी) लिए विशेष रूप से लाल रंग की राखी बनाई है। क्योंकि, लाल रंग शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा, पहले मैंने उनके लिए गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की थी और वह बने। मैं जब भी राखी बांधती थी, तो उनके प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करती थी। उनकी प्रतिक्रिया हमेशा सकारात्मक होती थी। वे कहते थे कि भगवान आपकी सभी इच्छाएं पूरी करें। अब, वो प्रधानमंत्री के रूप में देश के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।'

'चाहती हूं वो हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनें'

पिछले साल रक्षा बंधन पर कमर मोहसिन शेख पीएम मोदी को राखी बांधने नहीं आई थीं। उन्होंने अपने भाई के लिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भेजी थी। जिसमें उन्होंने कहा था, वह अगले साल उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं। गौरतलब है कि, अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। जिस पर बोलते हुए मोहसिन शेख कहती हैं, 'इसमें कोई संदेह नहीं है, कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। वह इसके हकदार हैं। क्योंकि, उनमें वे सभी क्षमताएं हैं। मैं चाहती हूं कि वो हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनें।'

Tags:    

Similar News