PM Modi Pariksha Pe Charcha: हमें रोबोट की तरह नहीं जीना, हम इंसान हैं, परीक्षा पे चर्चा में बोले पीएम मोदी

PM Modi Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी छात्र- छात्राओं से परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं। जिसके जरिये वे उन्हें कुछ खास टिप्स दे रहे हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-10 11:24 IST

PM Modi Pariksha Pe Charcha:

PM Modi Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं। यह चर्चा का 8वां संस्करण है। इस बार की चर्चा काफी खास होने वाली है। क्योंकि पहली बार इसमें सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, अवनि लेखरा, रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, फूडफार्मर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी और राधिका गुप्ता जैसी कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगे। पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा शुरु हो गई है। जिसको लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, केरल एवं अन्य राज्यों से आए छात्रों को तिल-गुड़ खुद से बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में प्रधानमंत्री बच्चों से हल्के-फुल्के अंदाज में हैंड राइटिंग सुधारने की सलाह देते हैं और गणित जैसे कठिन विषय के लिए क्रिकेट मैच के बल्लेबाज की तरह दबाव से मुक्त रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने की भी बात कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने क्या कहा 

पीएम मोदी ने परीक्षा पर चर्चा करते हुए छात्र- छात्राओं से कहा कि उन्हें हमेशा लिखते रहने की आदत डालनी चाहिए। भले ही उनकी उम्र कोई भी हो। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों को किताबी कीड़ा नहीं बनना चाहिए। लेकिन ज्ञान प्राप्त करने से पीछे भी नहीं हटें। उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। 

आज परीक्षा पे चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ उन्हें रिलैक्स होने की बहुत जरूरत हैं। आप अपने माता- पिता को समझाए कि रोबोट की तरह नहीं जीना है। बच्चों को किताबों में ही बंद कर देंगे कि वो विकास नहीं कर सकते। उन्हें खुला आसमान चाहिए होता है, अपनी पसंद की चीजें करनी चाहिए। 

‘जिंदगी तबाह हो जाएगी’

पीएम ने कहा कि हमारे समाज में दुर्भाग्य से ये घुस गया कि अगर हम स्कूल में इतने नंबर नहीं लाए, दसवीं-बारहवीं में इतने नंबर नहीं आए तो जिंदगी तबाह हो जाएगी। इसलिए पूरे घर में तनाव हो जाता है, ऐसे में आपको खुद को तैयार करना है। ऐसे में इस तनाव को मन में न लें और तय करें कि आपको आज कितना पढ़ना है। ये अगर आप कर लेते हैं, तो आप इस तनाव से खुद को निकाल सकते हैं। 

Tags:    

Similar News