ICJ के फैसले को PM मोदी ने बताया सत्य और न्याय की जीत, जानिए किसने क्या कहा

कुलभूषण जाधव मामले में भारत की इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में बड़ी जीत हुई है। अपने 42 पेज के फैसले में ICJ ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाते हुए पाकिस्तान से सजा की समीक्षा करने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने उसे जाधव तक भारत को काउंसलर एक्सेस देने का आदेश दिया है।

Update:2019-07-17 20:56 IST

हेग: कुलभूषण जाधव मामले में भारत की इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में बड़ी जीत हुई है। अपने 42 पेज के फैसले में ICJ ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाते हुए पाकिस्तान से सजा की समीक्षा करने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने उसे जाधव तक भारत को काउंसलर एक्सेस देने का आदेश दिया है।

ICJ के इस फैसले के बाद देशभर में खुशी छा गई है। कुलभूषण जाधव मामले में ICJ के फैसले से भारत को मिली इस बड़ी कामयाबी पर देशभर के नेताओं ने खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें...भारत की बड़ी जीत, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने कुलभूषण की फांसी पर लगाई रोक

सत्य और न्याय की जीत: PM मोदी

कुलभूषण मामले पर आईसीजे के फैसले का पीएम मोदी ने स्वागत किया। पीएम ने कहा कि सत्य और न्याय की जीत हुई। कुलभूषण जाधव को न्याय मिलने की उम्मीद जताई।

राजनाथ ने कहा, बड़ी जीत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने कुलभूषण जाधव को कंसुलर ऐक्सेस मुहैया कराने के लिए पाक को आदेश दिया है। जाधव मामले में आए फैसले को उन्होंने निःसंदेह भारत की बड़ी जीत बताया।

यह भी पढ़ें...कुलभूषण केस: ICJ में भारत ने पाकिस्तान की ऐसे खोली पोल

सुषमा ने दिया मोदी को क्रेडिट

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जाधव मामले में आए आईसीजी के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह बड़ी जीत है। मैं जाधव के केस को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं। आईसीजे में बेहद प्रभावी और सफलतापूर्वक भारत के पक्ष को पेश करने के लिए हरीश साल्वे का शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे उम्मीद है कि फैसले से कुलभूषण जाधव के परिवार को सांत्वना मिलेगी।

आईसीजे का निर्णय न्याय को दर्शाने वाला: चिंदबरम

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिंदबरम ने कहा है कि आईसीजे का निर्णय सही अर्थों में 'न्याय को दर्शाने वाला है। इस निर्णय ने मानवाधिकारों की रक्षा की है और विधि की प्रक्रिया का पूर्णत: पालन किया गया है।

यह भी पढ़ें...कुलभूषण केस में भारत की बड़ी जीत, पाक की किरकिरी, पढ़ें ICJ का पूरा फैसला

भारत के लिए यह बड़ी कूटनीतिक जीत: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आईसीजे के निर्णय पर कहा, 'भारत के लिए यह बड़ी कूटनीतिक जीत है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और हरीश साल्वे को बधाई देता हूं। इन्होंने ही आईसीजे के सामने इस मुद्दे को ठीक ढंग से रखा, और साबित किया कि कुलभूषण निर्दोष हैं। हम चाहते हैं कि मां भारती का बेटा अपने देश वापस आए।'

न्याय और सच्चाई की जीत: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुलभूषण जाधव आईसीजे की सजा पर रोक और भारत को कंसुलर ऐक्सेस देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सच्चाई और न्याय की जीत हुई। हमारी मिट्टी के इस बेटे को जल्द अपने परिवार के पास वापस लौटना चाहिए।

Tags:    

Similar News