PM Modi on Ratan Tata: पीएम मोदी को याद आए रतन, बोले-आज टाटा होते तो...
PM Narendra Modi on Ratan Tata:पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया। अगर वो आज हमारे बीच होते, तो उन्हें बेहद खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, उन्हें जरूर खुशी होगी।;
PM Narendra Modi on Ratan Tata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रतन टाटा (Ratan Tata) को याद किया। उन्होंने कहा कि आज अगर वो हमारे साथ होते तो उन्हें बहुत खुशी होती। मौका था टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स (TATA Aircraft Complex) के उद्घाटन का। PM Modi ने सोमवार को गुजरात के वड़ोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ TATA Aircraft Complex का उद्घाटन किया। इसी खास मौके पर पीएम मोदी ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया। अगर वो आज हमारे बीच होते, तो उन्हें बेहद खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, उन्हें जरूर खुशी होगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है।
PM ने कही ये बड़ी बात
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया गया था। फैक्ट्री को रिकॉर्ड समय में प्रोडक्शन के लिए तैयार भी कर दिया गया था और आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच को दूसरे देशों में निर्यात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों में निर्यात किए जाएंगे।
56 विमानों के लिए हुआ है करार
स्पेन और भारत के बीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है। पहले 16 विमान स्पेन में बनेंगे। जबकि बाकी के 40 विमानों को टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड बनाएगी। देश में पहली बार एक निजी कंपनी मिलिट्री के लिए प्लेन मैन्युफैक्चरिंग करेगी। यहां बता दें कि देश की पहली निजी फाइलन असेंबली लाइन है, जो मिलिट्री एयरक्राफ्ट बनाएगी। भारतीय वायुसेना के लिए ट्रांसपोर्ट विमान बेहद जरूरी हैं। ताकि सैनिकों, हथियारों, ईंधन और हार्डवेयर को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकें। इसमें सी-295 कम वजन के ट्रांसपोर्टेशन में मदद करेगा।
86 साल की उम्र में हुआ था टाटा का निधन
बीते 9 अक्टूबर को रतन टाटा का निधन हो गया था। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को बॉम्बे, (अब मुंबई) में हुआ था। घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले नमक से लेकर हवाई जहाज तक का कारोबार करने वाले टाटा ग्रुप को बुलंदियों पर पहुंचाने में रतन टाटा का बड़ा योगदान रहा है। देश के दिग्गज उद्योगपतियों में शुमार रहे रतन टाटा भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित शख्सियत थे।