PM Modi: समाज को बांटने की साजिश को रोकना होगा... श्री स्वामीनारायण मंदिर के वर्षगांठ समारोह में बोले पीएम
PM Modi: पीएम ने कहा, यह समारोह केवल एक आयोजन या इतिहास की तारीख नहीं है। ये मेरे जैसे हर व्यक्ति के लिए, जो वड़ताल धाम में अनन्य आस्था के साथ बड़ा हुआ है, उसके लिए बहुत बड़ा अवसर है।;
PM Modi: श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भगवान स्वामी नारायण की कृपा से वडताल धाम में भव्य द्विशताब्दी समारोह का आयोजन हो रहा है, देश-विदेश से तमाम हरि भक्त वहां आए हैं। पीएम मोदी ने कहा, यह समारोह केवल एक आयोजन या इतिहास की तारीख नहीं है। ये मेरे जैसे हर व्यक्ति के लिए, जो वड़ताल धाम में अनन्य आस्था के साथ बड़ा हुआ है, उसके लिए बहुत बड़ा अवसर है।
पीएम मोदी ने कहा, ’मैं मानता हूं कि हमारे लिए ये अवसर भारतीय संस्कृति के शाश्वत प्रवाह का प्रमाण है। 200 साल पहले जिस वडताल धाम की स्थापना भगवान भगवान श्री स्वामीनारायण ने की थी, हमने आज भी उसकी अध्यात्मिक चेतना को जागृत रखा है। हम आज भी यहां भगवान श्री स्वामीनारायण की शिक्षाओं को, उनकी ऊर्जा को अनुभव कर सकते हैं।
युवाओं को नशे से बचाना जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि स्वामीनारायण समुदाय ने हमेशा नशा मुक्ति पर बहुत मेहनत की है। हमारे संत और महात्मा युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें नशा मुक्त बनाने में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए ऐसे अभियान और प्रयास हमेशा जरूरी हैं और हमें यह लगातार करना होगा।
अयोध्या का उदाहरण हम सभी के सामने
उन्होंने कहा कि अब अयोध्या का उदाहरण हम सभी के सामने है। 500 साल बाद एक सपना पूरा हुआ है। काशी और केदार का परिवर्तन हमारे सामने है। एक नई चेतना, एक नई क्रांति हर जगह दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं, हमारे देश से चोरी हुई सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियों को खोजने वाला कोई नहीं था, आज दुनिया से चुराई गई हमारी मूर्तियों को खोज-खोज कर, ढूंढ़ कर, हमारे देवी-देवताओं के चुराए गए स्वरूप वापस आ रहे हैं, हमारे मंदिरों में लौट रहे हैं।
कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे
इस अवसर पर पीएम मोदी ने भारत के युवाओं टैलेंट और विदेशों में उनकी डिमांड का भी जिक्र किया। उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने को कहा। पीएम मोदी ने कहा, हमारे युवाओं की वैश्विक मांग और बढ़ने वाली है। हमें मजबूत, सक्षम और शिक्षित युवा तैयार करने हैं। विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना होगा। कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे। आज मैं दुनिया के जितने भी नेताओं से मिलता हूं, उनमें से ज्यादातर नेताओं की यही अपेक्षा होती है कि भारत के युवा, भारत की कुशल जनशक्ति, भारत के आईटी सेक्टर के युवा उनके देश जाएं और उनके देश में काम करें। भारत के युवाओं की क्षमता से पूरी दुनिया आकर्षित होती है।
समाज को बांटने की साजिश चल रही है
पीएम मोदी ने कहा कि आज जाति, धर्म, भाषा, ऊंच-नीच, पुरुष-महिला, गांव-शहर के आधार पर समाज को बांटने की साजिश चल रही है। यह जरूरी है कि हम राष्ट्रीय दुश्मनों की इस कोशिश की गंभीरता को समझें, इस संकट को पहचानें और मिलकर ऐसी हरकत को परास्त करें। हमें मिलकर काम करना है।
कुंभ को लेकर कही यह बात
पीएम मोदी ने प्रयागराज में इस बार लगने वाले कुंभ मेला जिक्र करते हुए कहा कि यह कुंभ मेला 12 साल बाद लग रहा है। दुनिया ने भी इस विरासत को स्वीकार किया है। 13 जनवरी से शुरू होकर करीब 45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में 40-50 करोड़ लोग आएंगे। दुनियाभर के लोगों को शिक्षित करें और जो विदेशी भारतीय मूल के नहीं हैं, उन्हें कुंभ मेला क्या है, यह समझाएं और कम से कम 100 विदेशियों को बड़ी श्रद्धा के साथ प्रयागराज के इस कुंभ मेले में लाने का प्रयास करें। यह पूरी दुनिया में जागरूकता फैलाने का काम होगा।